Badwani News: बड़वानी जिले को मिली नई सौगात,मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने जिला अस्पताल में ICU यूनिट का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने दी 27 नए एंबुलेंस वाहन की सुविधा

958

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी जिले को मिली नई सौगात, जिला अस्पताल में पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल द्वारा आईसीयू यूनिट का किया गया लोकार्पण, वहीं जिले को मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए 27 नए एंबुलेंस वाहन की सुविधा

बड़वानी: जिला मुख्यालय पर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर लगातार कार्य जारी है। आज जिला मुख्यालय पर जिले को स्वास्थ्य सुविधा संबंध में कई सौगात मिली जिसमें जिला अस्पताल में नया आईसीयू यूनिट का शुभारंभ पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल के द्वारा किया गया। वहीं मुख्यमंत्री द्वारा विगत दिनों प्रदेशभर में एंबुलेंस वाहन दिए गए जिसमे से बड़वानी जिले को 27 एंबुलेंस वाहन दिए गए जो जिले के चारों विधानसभा में वितरित किए जाएंगे।

सीएमएचओ अनीता सिंगारे ने बताया कि सेव द चिल्ड्रन सामाजिक संस्था द्वारा जिला अस्पताल को लाखों की कीमत के स्वास्थ्य संबंधित उपकरण दिए गए जिससे मरीजों को स्वास्थ्य उपचार हेतु बहुत लाभ मिलेगा। इन उपकरणों में से कुछ उपकरण बहुत ही महत्वपूर्ण है जिसकी आवश्यकता जिला अस्पताल को काफी समय से थी।