Badwani News: नर्मदा घाट पर नहाने गए 4 युवक डूबे, 2 के शव बरामद- 2 की तलाश जारी

1220

Badwani News: नर्मदा घाट पर नहाने गए 4 युवक डूबे, 2 के शव बरामद- 2 की तलाश जारी

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी जिले के अंजड़ थाना क्षेत्र के ग्राम लोहारा स्थित नर्मदा नदी के घाट पर एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें 3 लोग गुजरात तो एक मिर्जापुर जिला धार का नहाते वक्त नर्मदा नदी में डूब गए.

बताया जा रहा है की नहाते समय एक व्यक्ति डूबने लगा जिसे बचाने 3 लोग और डूब गए जिसमे मिर्जापुर निवासी सहित एक गुजरात के युवक का शव बरामद कर लिए गए है जबकि 2 लोगों की तलाश जारी है.

पुलिस के अनुसार गुजरात से 11 लोग जमात में शामिल होने मिर्जापुर जिला धार आये थे जंहा से नहाने के लिए नर्मदा नदी में आये थे और नहाते समय डूब गए. फिलहाल स्थानीय गोताखोरों सहित एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी हुई है तलाश जारी है

थाना अंजड़ से कुल 11 व्यक्ति, 10 गुजरात के ग्राम टोकरियां के रहवासी, एक ग्राम मिर्जापुर चौकी बाकानेर थाना मनावर निवासी है आज मलनपुर से नर्मदा पार कर के मोहीपुरा थाना अंजड में नहाने आए थे। जिनमे से 4 व्यक्ति
1 : मोहमद किफयतुल्ला अमरपुरा गुजरात
2 : असरार ग्राम टोकरियां गुजरात
3 : जुनेद ग्राम टोकरियां गुजरात
4 : मोहम्मद ज़ुबेद ग्राम मिर्जापुर जिला धार
सभी की उम्र 30 से 40 के बीच,
की डूबने से मृत्यु हो गई।
दो व्यक्ति के शव मिल गए. दो की तलाश जारी हैं।