Badwani News: दो गुटों में हुई जमकर मारपीट, गली में से गुजरने की बात को लेकर हुआ विवाद

647
दो गुटों में हुई जमकर मारपीट, गली में से गुजरने की बात को लेकर हुआ विवाद

बड़वानी – बेरहमी से मारपीट का CCTV आया सामने , शहर के नवलपुरा में दो गुटों में हुई जमकर मारपीट , गली में से गुजरने की बात को लेकर हुआ विवाद , सीसीटीवी में बेरहमी से कई लड़के 1 युवक पर ईंट पत्थरो से कर रहे वार , आरोपी विशाल पर पूर्व में भी है कई मामले दर्ज , तलवार और फ़ाल्या से वार करने का लगाया आरोप , कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षो के खिलाफ किया मामला दर्ज , बड़वानी थाना क्षेत्र का मामला

बड़वानी- शहर के नवलपुरा में गली से गुजरने की बात पर विशाल और किशोर नामक लोगों के दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की दोनों पक्ष के लोगों ने इट और पत्थर एक दूसरे पर जमकर बरसाए। इस दौरान हादसे में एक पक्ष के चार से पांच लोग तो दूसरे पक्ष के 3 लोग घायल हुए।

यह पूरी घटना का एक CCTV फुटेज भी कैद हो गया जिसमें कुछ लोग एक युवक को बेरहमी से पीट रहे हैं। फिलहाल घायलों का उपचार बड़वानी के जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस का कहना है कि इसमें विशाल नामक युवक आदतन अपराधी है और पहले से उस पर मामले दर्ज है। पुलिस ने फिलहाल 294, 323, 506,आईपीसी की धारा में मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी शंकर सिंह रघुवंशी का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद और धाराएं बढ़ाई जा सकती है।