Badwani News: सजायाफ्ता के परिजनों का आरोप- सहायक जेलर ने की 10 हजार की मांग, न देने पर करवाई पिटाई

अधीक्षक बोले- ऐसी कोई जानकारी नही है, आज ज्ञापन दिया है, करवाएंगे जांच

1339

 

*बड़वानी से सचिन राठौर के रिपोर्ट

Badwani: बड़वानी जेल में बन्द प्रकाश सिसौदिया के मित्र व उसकी बहन आज केंद्रीय जेल बड़वानी उससे मिलने आये थे लेकिन उन्होंने जेल प्रबंधन पर उससे मिलने नही देने का आरोप लगाया।

प्रकाश की बहन व उसके मित्र की माने तो प्रकाश रीवा की केंद्रीय जेल में धारा 302 के मामले में बन्द था जिसे वँहा से बड़वानी भेजा गया है। प्रकाश को टीबी की शिकायत है उसकी तबियत ज्यादा खराब है। जब उसने जेल प्रबंधन से इलाज करवाने की बात की तो सहायक जेलर के द्वारा उससे 10 हजार रिश्वत मांगी गई जिसपर उसने हामी भर ली लेकिन जब पैसे नही दिए तो उसके साथ मारपीट की व उसको हमसे मिलने नही दिया गया।

आरोप को लेकर जेल अधीक्षक इससे अनभिज्ञता जाहिर कर रहे है। उन्हें परिजनों ने ज्ञापन भी सौपा है जिसपर उन्होंने जांच की बात कही है