Badwani News: भ्रष्टाचार और गांव में विकास के मुद्दे को लेकर चुनाव का बहिष्कार

996

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट 

बड़वानी जिले के पानसेमल और सेंधवा में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत मतदान शुरू हो चुका है एक ओर जहां लोग उत्साह से मतदान में भाग ले रहे हैं वहीं पानसेमल क्षेत्र के ग्राम पंचायत बाजरी गांव के लोगों ने भ्रष्टाचार और गांव में विकास के मुद्दे को लेकर चुनाव का बहिष्कार कर दिया है

बड़वानी: पानसेमल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत बाजरी के लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार, लोग बोले पंचायत में ढेरों भ्रष्टाचार नहीं होते विकास कार्य, कई बार जिम्मेदारों को बताई बात, लेकिन कोई नहीं देता ध्यान नहीं करेंगे मत का उपयोग जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बाजरी के मद्राना के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया| बूथ क्रमांक 106 पर जहां 638 मतदाता है बड़ी संख्या में लोग मतदान के बहिष्कार की बात कर रहे हैं| लोगों का कहना है कि गांव में न सड़क से लेकर नाली बनी है जिससे गंदगी होती है लोग गांव में भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं लोगों द्वारा चुनाव का बहिष्कार करने से बूथ सूना है और इक्का-दुक्का ही लोगों ने अभी तक वोट डाला है|

देखिये वीडियो: क्या कह रही हैं, मीना पटेल (ग्रामीण)-

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, उद्धव पटेल (ग्रामीण)-