Badwani News: साला निकला जीजा का हत्यारा, पुलिस ने किया अंधे कत्ल का पर्दाफ़ाश

2018

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी- बड़वानी जिले में पाटी थाना अंतर्गत ग्राम अंजराडा में 6 फरवरी को एक कुएँ में मुन्ना बरेला उम्र 42 वर्ष की लाश मिलने की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में लिया था जिसपर खुलासा करते हुए एसडीओपी रूपरेखा यादव ने बताया कि पाटी थाना प्रभारी की सक्रियता से हत्या का खुलासा हुआ है।

 

उन्होंने बताया कि मृतक मुन्ना अपने साले के घर नुक्ते में गया था जहाँ उसके साले बिस्ला पिता सारज्या की दादी की फोटो पर माला चढ़ाते हुए उसने भद्दी गालियों का प्रयोग किया था जिससे आहत उसके साले ने शराब के नशे में बेसुध सोए जीजा पर लट्ठ से वार कर उसकी हत्या कर दी व हत्या को दुर्घटना बताने की नीयत से अपने साथी सेला वहारिया के साथ मिलकर उसकी लाश को कुएँ में फेंक दिया था।

पाटी पुलिस ने उक्त घटना में उपयोग की गई लट्ठ सहित चद्दर जप्त कर दोनों लोगों को हिरासत में ले लिया है|