Badwani News: 3 घंटे हुई बारिश से डही रपट, किसानों की फसल हुई चौपट

503

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी: कल शहर में 3 घंटे हुई झमाझम बारिश ने किसानों की फसल पर भी पानी फेर दिया। बारिश के कारण नदी नाले भी उफान पर आ गए और कई खेतों को साफ कर दिया।
ऐसा ही एक मामला सामने आया बड़वानी शहर से लगे आशा ग्राम क्षेत्र से जंहा बनी छोटी रपट भी पानी का बहाव सह नही पाई और बारिश के पानी के साथ बह गई। उफान इतना था के नाले का पानी किसानों के खेत चौपट करते हुए निकल गया। हालांकि बताया गया है कि रपट पुरानी है जिसकी जन सहयोग से मरम्मत करवाई गई थी लेकिन यही मरम्मत किसानों के लिए मुसीबत साबित हो गई। तेज बारिश के कारण रपट के नीचे पानी निकासी के लिए लगे पाईप पानी का तेज बहाव सहन नही कर पाए और रपट उखड़ गई व पानी रपट के ऊपर आ गया। साथ ही रपट के पास लगे खेतों में पानी जा घुसा जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ।

किसान मुस्तफा साबिर ने बताया कि उनका तीन एकड़ खेत है जिसमें मक्का की फसल लगी हुई थी। कल हुई तेज बारिश के चलते नाला उफान पर था। रपट भी पानी के तेज बहाव को सम्हाल नही पाई और उखड़ गई। इस कारण मेरे खेत सहित आसपास के किसानों के खेतों में पानी जा घुसा जिसके चलते खेतों में लगी हुई फसल पूरी तरह चौपट हो गई। करीब एक एकड़ से ज्यादा खेत मे पानी घुस गया था जिसमें लगी मक्का की फसल व ड्रीप लाइन पूरी तरह से बर्बाद हो गई। करीब डेढ़ से दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है।