Badwani News: बड़ा हादसा टला, स्कूल वैन में लगी आग, ग्रामीणों ने वैन में बैठे बच्चों को सुरक्षित निकाला बाहर

1424

Badwani News: बड़ा हादसा टला, स्कूल वैन में लगी आग, ग्रामीणों ने वैन में बैठे बच्चों को सुरक्षित निकाला बाहर

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी: जुलवानिया थाना क्षेत्र के ग्राम कुसमरी से बच्चों को मारुति वैन में बैठाकर ग्राम पिपरी स्थित हिमालय एकेडमी ले जाने के दौरान वैन में अचानक आग लग गई हालांकि बच्चें सभी सुरक्षित है। बताया जा रहा है ग्राम कुसमरी से 7 से 8 बच्चों को लेकर वैन निकली, इस दौरान कुसमरी,पिपरी मार्ग पर किसी बच्चे ने धुँवा देख् कर वेन को रुकवाई जंहा मौजूद ग्रामीणों ने वेन से उठते धुंवे को देख् तत्काल बच्चों को वैन से बाहर निकाल लिया और बच्चों को बाहर निकालते ही वेन धु धु कर पूरी तरह जल उठी और उसके बाद वैन में जोरदार धमाका हुवा।

बताया जा है वैन गैस से चलाई जा रही थी। फिलहाल पुलिस मौके पर पंहुच गई है कार्यवाही की जा रही है।