Badwani News: मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने लगाया जनता दरबार, बड़ी संख्या में समस्या लेकर पहुंचे लोग

4 महीने से नहीं मिला राशन, समय पर नहीं खुलती दुकान

989

Badwani News: मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने लगाया जनता दरबार, बड़ी संख्या में समस्या लेकर पहुंचे लोग

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी-मध्य प्रदेश के पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण मंत्री प्रेमसिंह पटेल अपने अंदाज में नजर आए, लगाया जनता दरबार, बड़ी संख्या में समस्या लेकर पहुंचे लोग, ग्राम बमनाली के ग्रामीणों ने बताई समस्या कहा 4 महीने से नहीं मिला राशन, समय पर नहीं खुलती दुकान, मंत्री ने कलेक्टर को कराया समस्या से अवगत, बोले- ग्रामीणों की समस्या करेंगे हल

Badwani: मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र बड़वानी में विधायक कार्यालय पर जनता दरबार लगाया जिसमें बड़ी संख्या में आज ग्रामीण लोग पहुंचे जहां लोगों की समस्या सुनने के बाद मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने संबंधित विभाग के अधिकारियों और कलेक्टर को लोगों की समस्याओं से अवगत करा कर उन्हें हल करने का कहा।

इस बीच ग्राम बमनाली के ग्रामीण एकत्रित होकर मंत्री के पास पहुंचे और बताया कि सेल्समैन द्वारा पिछले 4 माह से राशन नहीं दिया जा रहा है और ना ही समय पर दुकान खोली जाती है।

सेल्समैन द्वारा आगे से माल नहीं आने का कहा जा रहा है और अब कहता है कि सिर्फ इसी माह का राशन मिलेगा पिछला नहीं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने कलेक्टर को समस्या से अवगत कराया और कहा कि संबंधित विभाग से बात भी की जाएगी और लोगों को पुराना राशन भी दिलाया जाएगा और उनकी समस्या का हल किया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री द्वारा दिखाए गए तत्परता से ग्रामीण काफी खुश नजर आए।

मंत्री प्रेमसिंह पटेल हमेशा अपने कार्यकर्ता और आमजन के लिए बड़वानी स्थित विधायक कार्यालय में शुरू से बैठ कर आमजन ओर कार्यकर्ताओं की समस्या सुन उनका निवारण करने के लिए जाने जाते हैं|

हालांकि केबिनेट मंत्री बनने के बाद प्रेमसिंह पटेल ज्यादा समय कार्यकर्ताओं को नहीं दे पाए थे लेकिन आज फिर समय निकाल कर अपने पुराने अंदाज में विधायक कार्यालय पर बैठे, जहाँ उन्होंने लोगों की समस्या सुन उनका निराकरण करने का प्रयास किया।

साथ ही जिनका तत्काल काम नही कर पाए उन्हें काम होने के लिए आश्वस्त किया।

मंत्री पटेल ने कहा कि मैं किसान का बेटा हू समझता हूं, क्षेत्र की समस्या और आमजन की मांग बस उनके अनुरूप कार्य करने का प्रयास करता हूँ और हमेशा करता रहूंगा।

वहीं उनके कार्यालय में आए ग्रामीणों की समस्याओं को सुना व उनके निराकरण के निर्देश दिए।

इस दौरान ऐसी समस्या जिनके निराकरण में कुछ समय लगना है उनका निराकरण कर आवेदक को बताने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, प्रेम सिंह पटेल (पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण मंत्री)-