
बड़वानी -लगातार बढ़ रहा है नर्मदा नदी का जलस्तर, प्रशासन अलर्ट, अस्थाई रूप से रह रहे परिवारों का किया जा रहा है रेस्क्यू, बड़वानी एसडीएम बोले- पुराने पुलिया से आवाजाही करने वालों के खिलाफ होगी दंडात्मक कार्यवाही
बड़वानी: इंदिरा सागर परियोजना बांध के गेट खोल देने के बाद राजघाट स्थित नर्मदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.
आज की बात करें तो नर्मदा नदी खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही है जिसको लेकर आज बड़वानी एसडीएम घनश्याम धनगर ने राजघाट का दौरा कर वँहा की वस्तुस्थिति भी जानी.
एसडीएम घनश्याम धनगर के अनुसार आज नर्मदा नदी खतरे के निशान 123 मीटर से ऊपर 129.5 मीटर क्रॉस कर गई है जिसको लेकर नर्मदा पट्टी के ग्रामों में जंहा मुनादी करवा दी गई है वही राजघाट में अस्थाई रूप से रह रहे रहवासियों का भी रेस्क्यू किया जाकर उन्हें सेफ झोंन में भेजा जा रहा है.
साथ ही उन्होंने कहा की एनडीआरएफ की टीम भी तैनात कर दी गई है जिससे कोई अप्रिय घटना का अंदेशा होने पर टीम सम्बन्धितों को सुरक्षित बाहर कर सके





