Badwani News: करवा चौथ पर पति की लंबी आयु के लिए हेलमेट गिफ्ट कर नियमों के पालन की शपथ दिलायी  

297

Badwani News: करवा चौथ पर पति की लंबी आयु के लिए हेलमेट गिफ्ट कर नियमों के पालन की शपथ दिलायी

बड़वानी : मध्य प्रदेश के बड़वानी जिला मुख्यालय पर धार्मिक ट्रेडीशन को आधुनिक आवश्यकताओं से जोड़ते हुए महिलाओं ने करवा चौथ पर अपने पतियों को हेलमेट गिफ्ट किये और यातायात के नियमों को पालन करने की शपथ दिलाई।

बड़वानी की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में कल रात कई महिलाओं ने अपने पतियों को करवा चौथ के अवसर पर हेलमेट गिफ्ट किये।

रीना जाधव ने बताया कि करवा चौथ का व्रत पति की लंबी आयु के लिए रखने की प्रथा है । उन्होंने कहा कि पति के बाहर रहने पर हमेशा दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। उन्होंने कहा कि पति के ऊपर पूरे परिवार की निर्भरता है ,इसलिए इसलिए सुरक्षा के मद्देनजर हेलमेट गिफ्ट किया गया।

शिवानी परसाई ने कहा कि पति से ही घर की सुख व समृद्धि रहती है, इसलिए उनकी लंबी उम्र और सुरक्षा के लिए ईश्वर से प्रार्थना के साथ-साथ व्यवहारिक उपाय करते हुए उन्हें हेलमेट गिफ्ट किया गया।

और इसी तारतम्य में लोकेलिटी की महिलाओं ने अपने पति को हेलमेट गिफ्ट कर यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलवाई।

IMG 20251012 WA0089

बड़वानी नगर पालिका परिषद में नेता प्रतिपक्ष राकेश सिंह जाधव ने बताया कि करवा चौथ की मुख्य मान्यता यही है कि इस दिन विवाहित महिलाएँ (सुहागिनें) सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक निर्जला व्रत रखती हैं । वे यह व्रत अपने पति की लंबी आयु, अच्छे स्वास्थ्य और वैवाहिक जीवन की सुख-समृद्धि की कामना के लिए रखती हैं।

जाधव ने बताया कि बढ़ते वाहनों के चलते सड़क दुर्घटनाओं में भी वृद्धि हुई है और हेलमेट निश्चित तौर पर बड़ी इंजरी से बचाता है। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी ने भी उन्हें हेलमेट गिफ्ट किया है। उन्होंने कहा कि इस गिफ्ट के माध्यम से समाज को बड़ा संदेश प्राप्त हुआ है।

IMG 20251012 WA0090

बड़वानी के एडिशनल एसपी धीरज बब्बर ने बताया कि 2022 में 852 दुर्घटनाओं में 302 लोग मरे थे और 1039 घायल हुए थे, जबकि 2023 में 825 दुर्घटनाओं में 299 में लोग मृत्यु थे और 1028 घायल हुए थे. 2024 में 808 सड़क दुर्घटनाओं में 331 लोगों की मृत्यु हुई थी और 1081 घायल हुए थे.

उन्होंने कहा कि इस वर्ष अगस्त तक 603 दुर्घटनाओं में 250 लोगों की मृत्यु हुई है और 775 लोग घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि मरने वालों में अधिकांश टू व्हीलर राइडर ही है।