Badwani News: वेयरहाउस के तौल कांटे को लेकर ट्रक चालकों में नाराजगी, SDM को की शिकायत

1586

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी- चावल से भरे ट्रक का वेयरहाउस के तौल कांटे ने वजन बताया कम, बाहर तुलवाने पर बराबर आया वजन, ट्रक चालकों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में की शिकायत, एसडीएम बोले शिकायत की करेंगे जांच, फिलहाल ट्रक को करवाया जा रहा खाली

बड़वानी: शासकीय चावल भरकर बड़वानी वेयरहाउस आए नरसिंहपुर के ट्रक चालकों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर वेयरहाउस के तोल कांटे में गड़बड़ी की शिकायत की है।

ट्रक चालक नीलेश प्रजापति का कहना है कि वह शासकीय चावल भरकर नरसिंहपुर से बड़वानी वेयरहाउस आए थे। दो ट्रकों में 35-35 चावल भरा हुआ है।

बड़वानी के वेयरहाउस पर गाड़ी का वजन कराने पर दोनों ट्रकों में वजन कम बताया गया। वाहनों में करीब 2 से ढाई क्विंटल माल का शॉर्टेज बताकर वजन कम बताया गया। जब हमारे द्वारा बाहर के तोल कांटों पर गाड़ी का वजन करवाया गया तो उसमें बराबर वजन आया।

जब इस संबंध में हमने वेयरहाउस के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने इस बात को मानने से ही इंकार कर दिया और उन्होंने कहा कि हम सिर्फ वेयरहाउस के ही तोल कांटे का वजन मान्य करेंगे।

ट्रक चालकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर शिकायत की है।

मामले को लेकर एसडीएम घनश्याम धनगर का कहना है कि इस संबंध में हमें शिकायत प्राप्त हुई है। फिलहाल ट्रकों से माल खाली करवाया जा रहा है। शिकायत की जांच करवाई जाएगी और कोई अनियमितता पाई जाती है तो कार्यवाही की जाएगी।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, नीलेश प्रजापति (ट्रक चालक)-

 

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, घनश्याम धनगर (एसडीएम)-