Badwani News: लूट सहित वाहन चोरी के मामले में पुलिस को मिली सफलता, 5 गिरफ्तार

781

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी- लूट सहित वाहन चोरी के मामले में शहर कोतवाली पुलिस को मिली सफलता 45 हजार नगद जप्त कर करीब 23 लाख रुपये का मसरुका किया जप्त 5 लोग हिरासत में

बड़वानी. जिले में अलग अलग चोरी में लूट के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने पत्रकार वार्ता में बताया कि मुखबिर व तकनीकी रूप से जांच करने पर पुलिस के हाथ खरगोन जिले का एक अपराधी लगा जिससे पूछताछ में 5 लोगों के गिरोह का खुलासा हुआ है जो अलग अलग घटनाओं में शामिल होकर वारदातों को अंजाम देते थे।

पकड़े गए आरोपियों में एक बड़वानी तो एक जुलवानिया थाना क्षेत्र का है वहीं एक खरगोन जिले के उन थाना क्षेत्र का रहने वाला है जिन्होंने करीब 17 वारदातों को अंजाम दिया है जिसमें दो लूट भी शामिल हैं।

मई माह में इन लोगों ने बावनगजा रोड़ पर हुई लूट को अंजाम दिया तो वहीं जून माह में भवति रोड़ पर लूट की घटना की। पुलिस ने इनसे चोरी की 15 मोटरसाइकिल सहित 2 ट्रेक्टर, 4 ट्राली 01 कल्टीवेटर 01 रोटावेटर कुल मश्रुका करीब 23 लाख का बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार इन्होंने 14 वारदात बड़वानी जिले में की तो वहीं 3 अन्य वारदात खरगोन जिले में की है ये सभी लोग कोई मजदूरी तो कोई ठेकेदारी कर टारगेट पर नजर रखते थे सभी एक दूसरे के सम्पर्क में रहकर मौका मिलते ही वारदात कर के निकल लेते थे फिलहाल पुलिस द्वारा इन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, दीपक कुमार शुक्ला (पुलिस अधीक्षक)-