Badwani News: कोर्ट का स्टे देख प्रशासन ने रोकी अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई

1528

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी- आबकारी विभाग के पास सरकारी अमले ने तोड़ा अतिक्रमण, आधा अतिक्रमण तोड़ने के बाद मालिक द्वारा बताए गए स्टे ऑर्डर के बाद रोका तोड़ना, एसडीएम बोले पूरी कार्रवाई कर तोड़ा अतिक्रमण

बड़वानी: शहर में आज आबकारी विभाग के पास लगभग 45 सो स्क्वायर फीट अतिक्रमण को तोड़ने सरकारी अमला पहुंचा जिसमें एसडीएम, तहसीलदार थाना प्रभारी सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। आधा अतिक्रमण तोड़ने के बाद इसके मालिक नरेश कुशवाह मौके पर पहुंचे और उन्होंने कोर्ट का स्टे दिखाया जिसके बाद प्रशासन द्वारा कार्रवाई रोकी गई।

नरेश कुशवाहा का कहना है कि मैंने 2012 में जमीन खरीदी थी जिसमें पूर्व में भी जमीन के सरकारी होने का मामला सामने आया था और तहसील में प्रकरण चला था जिसके बाद तहसील से मुझे उक्त भूमि के सरकारी नहीं होने और और निर्माण हो सकने का आदेश मिला था। अभी 22 तारीख को मुझे नोटिस दिया गया मेरे द्वारा समय मांगा गया लेकिन बमुश्किल मुझे 8 दिन का समय दिया गया। कल ही में स्टे ले आया था।

एसडीएम घनश्याम धनगर का कहना है कि 45 सौ स्क्वायर फीट मैं अतिक्रमण किया गया था और पूरे नियम कायदों के अनुसार कार्रवाई की गई। कोर्ट का स्टे मिल जाने के बाद कार्रवाई को रोक दिया गया