Badwani News: 30 लाख रुपये की लूट से मची सनसनी, देर रात की घटना, पुलिस जुटी जांच मे

बड़वानी से सेंधवा जाते समय व्यापारी के ड्रायवर से हुई लूटपाट

656

बड़वानी: बड़वानी जिले में 30 लाख रुपए की लूट से हड़कंप मच गया है। सेंधवा से बड़वानी लाए जा रहे थे पैसे तभी बड़वानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत लूट की घटना को अंजाम दिया गया।
कल रात की घटना को लेकर पुलिस ने दावा किया है कि मामले की तह तक पहुंचकर जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

बड़वानी पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि कल रात में हमें 30 लाख रूपए लूट की सूचना प्राप्त हुई थी जिसके बाद खुद पुलिस अधीक्षक, एडिशनल एसपी सहित पुलिस टीम और साइबर टीम ने रात भर इस मामले में लगातार पड़ताल की है। पुलिस का कहना है कि कुछ अहम सुराग हमारे हाथ लगे हैं और जल्द मामले का खुलासा करेंगे।
बताया जा रहा है कि एक व्यापारी के पैसे थे जिसे ड्राइवर सेंधवा से बड़वानी ला रहा था और डायवर का कहना है कि बड़वानी थाना क्षेत्र में सुनसान जगह पर घटना को अंजाम दिया गया।
30 लाख रुपए जैसी बड़ा रकम होने से हड़कंप मच गया था और अब पुलिस इस मामले में जल्द खुलासे की बात कर रही है।