Badwani News; प्रभारी मंत्री डंग हुए कांग्रेस पर हमलावर, कहा- कांग्रेस सच कहने की ताकत खो चुकी है

903

बड़वानी- जिले के प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग हुए कांग्रेस पर हमलावर, कहा- कांग्रेस सच कहने की ताकत खो चुकी है,शिवराज जनता से प्यार करते हैं तो कमलनाथ हीरो हीरोइन से प्यार करते हैं. मध्यप्रदेश में किसी तरह का आतंकवाद, दादागिरी गुंडागर्दी नहीं चलेगी. मध्य प्रदेश शांति का टापू है उसे कायम रखेंगे. वही दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा उनके बयान से देश का नुकसान

बड़वानी- जिले के प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग आज बड़वानी जिले के दौरे पर हैं। उन्होंने जिला अस्पताल में सांसद निधि से निर्मित आईसीयू वार्ड का शुभारंभ किया।

मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस,कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर हमलावर नजर आए। खरगोन में कांग्रेस कमेटी के जांच दल के सामने लोगों द्वारा आक्रोश प्रकट करने पर कहां कांग्रेस भागने लायक ही पार्टी हो गई है। सही को सही कहने की ताकत कांग्रेस खो चुकी है। कांग्रेस कहीं ना कहीं गलत व्यक्ति के साथ हमेशा खड़ी नजर आती है।

कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना कॉल में वो कुछ कदम उठाने की जगह सलमान खान और जैकलीन को प्रसन्न कर रहे थे।

शिवराज सिंह चौहान जनता से प्यार करते हैं और कमलनाथ हीरो हीरोइन से प्यार करते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी तरह का आतंकवाद, दादागिरी गुंडागर्दी नहीं चलेगी। मध्य प्रदेश शांति का टापू है उसे कायम रखेंगे। दिग्विजयसिंह द्वारा सोशल मीडिया पर की जा रही पोस्ट को लेकर के कहा कि वह पोस्ट कर पार्टियों की जगह देश का नुकसान कर रहे हैं। उनकी बयानबाजी से समाज का लड़ना तय हो चुका है।उनके बयान बाजी से देश का नुकसान है