Badwani News: जिला अस्पताल है लेकिन नहीं होता आंखों का ऑपरेशन

947

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

जिला मुख्यालय पर एक मंत्री, लोकसभा सांसद, राज्यसभा सांसद लेकिन फिर भी जिला अस्पताल में नहीं होता आंखों का ऑपरेशन, सीएस बोले डॉक्टर है लेकिन काम करने को तैयार नहीं, सांसद बोले जल्द शुरू करवाई जाएगी ओटी

बड़वानी: नवम्बर 2015 में बड़वानी में आंख फ़ोड़वा कांड हुआ था जिसमें ऑपरेशन के बाद फैले फंगस के कारण कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गई थी। उस वक्त सरकार ने कार्यवाही के नाम पर तात्कालीन नेत्र चिकित्सक डॉक्टर पलोड़ को निलंबित कर दिया और पुरानी ओटी को बन्द कर नई का निर्माण किया गया जो काफी समय से बन कर तैयार भी हो गई लेकिन इस ओटी में एक भी ऑपरेशन नहीं हुआ।

सीएस बताते हैं कि 2017 में कुछ दिन अलीराजपुर व झाबुआ से नेत्र चिकित्सक आये थे। कुछ ऑपरेशन भी किये लेकिन उसके बाद से बन्द है हालांकि जिला अस्पताल में 2 नेत्र चिकित्सक हैं लेकिन उन्होंने इस ओटी में एक भी ऑपरेशन नहीं  किया। उन्हें कई बार पत्र भी जारी किए। प्रशासन को भी लिखा लेकिन नतीजा कुछ नहीं बड़ी।

बात ये है जिला मुख्यालय पर एक मंत्री, दो सांसद (राज्यसभा सांसद व लोकसभा सांसद) के होने के बाद भी आज तक किसी ने इस मामले में सुध भी नहीं ली। जब सांसद गजेंद्र पटेल से इस मामले में बात की तो उन्होंने बताया कि उनकी संज्ञान में मामला नहीं आया था। अब जानकारी मिली है तो उच्च अधिकारियों से चर्चा कर जल्द ओटी को शुरू करवाने का काम करेंगे|

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, गजेंद्र सिंह पटेल (खरगोन-बड़वानी लोकसभा सांसद)-