Badwani News: नगर पालिका की व्यवस्थाओं की खुली पोल, 3 घंटे की मूसलाधार बारिश ने बरपाया शहर में कहर

जगह जगह बनी जल भराव की स्थिति, कई घरों में घुसा पानी, नाले के तेज बहाव में बही मारुति वैन

531

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी- नगर पालिका की व्यवस्थाओं की खुली पोल, 3 घंटे की मूसलाधार बारिश ने बरपाया शहर में कहर, जगह जगह बनी जल भराव की स्थिति, कई घरों में घुसा पानी, नाले के तेज बहाव में बही मारुति वैन पिलर में जाकर अटकी

बड़वानी: बड़वानी नगर में आज सुबह से हुई तेज बारिश से कई जगह जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई। शहर के पाला बाजार, कारगिल चौराहा, अंजड़ मार्ग, कोर्ट चौराहा सहित कई जगह पर जलभराव देखने को मिला।

शहर के मुख्य नाले के तेज बहाव में एक मारुति वैन बह कर चली गई हालांकि कुछ दूर जाकर एक पिलर पर वैन अटक गई जिसे जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया।

शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में कई घरों में बारिश का पानी घुस गया। स्थानीय रहवासियों का कहना है कि बारिश का पानी घरों में घुसा यह कोई पहली बार नहीं हुआ।

इसके पहले भी बारिश में कई बार घरों में पानी घुस चुका है जिसको लेकर नगरपालिका से लेकर सीएम हेल्पलाइन तक शिकायत की गई लेकिन इसका कोई नतीजा या हल नहीं निकला।

कोर्ट चौराहे पर ड्रेनेज लाइन चोक होने से बेसमेंट में बनी दुकानों में पानी घुस गया जिस कारण व्यापारियों को आर्थिक नुकसान भी हुआ है।

हालांकि नपा अध्यक्ष कहते नजर आ रहे हैं कि उन्होंने शिकायत मिलते ही सभी को निर्देशित कर व्यवस्थाओं के निर्देश दिए है लेकिन हकीकत देखा जाए तो आज जो हालात शहर के बने है वो नपा की लापरवाही के कारण ही बने हैं।
अगर नगर पालिका पहले ही व्यवस्थाएं दुरुस्त कर लेती तो शहर के शायद हालात ये नहीं होते।