Badwani: अंधे कत्ल का पुलिस ने किया 48 घंटे में पर्दाफाश

1512

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी पाटी के गंधवाल में हुए ब्लाइंड मर्डर मामले में पाटी पुलिस को मिली 48 घंटे में सफलता, पुलिस ने किया 48 घंटे में अंधे कत्ल का पर्दाफाश

बड़वानी – पाटी थाना क्षेत्र के ग्राम गंधवाल में 29 जनवरी को बस स्टेशन पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था जिस के मामले में पाटी पुलिस ने थाना प्रभारी आर के लोवंशी के नेतृत्व में मात्र 48 घंटे में इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया।

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने आज जिला मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 29 जनवरी को गंधवाल में एक शव मिला था जिसकी शिनाख्त विजय पिता रायसिंग नामक शख्स के रूप में हुई थी जिसके शरीर पर चोट के निशान थे।

पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला संज्ञान में लिया था जिसमें विवेचना के दौरान पाया कि मृतक के दो जान पहचान वाले थे इसकी किसी बात पर कहासुनी हो गई और दोनों लोगों ने एक साथ मारपीट करना शुरू की जिनका नाम चीकू व नानला है।

यह दोनों व्यक्तिगत गंधवाल के रहने वाले हैं और चोट की वजह से उसकी मौत हो गई। दोनों आरोपी चीकू व नानला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है व घटना में जिस पत्थर से दोनो ने मारपीट की उसे भी जप्त कर लिया गया है।

फिलहाल पुलिस द्वारा दोनों आरोपियो के खिलाफ धारा 302 के तहत पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है|

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, दीपक कुमार शुक्ला (पुलिस अधीक्षक)-