
Bail of Shilom James : राजा हत्याकांड के सबूत नष्ट करने के आरोपी शिलोम जेम्स की जमानत!
Indore : राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में अहम भूमिका निभा चुके इंदौर के प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स को शिलांग कोर्ट से जमानत मिल गई। शिलोम वही ब्रोकर है जिसके जरिए विशाल और राज कुशवाह ने इंदौर में एक फ्लैट किराए पर लिया था, जहां हत्या के बाद आरोपी सोनम रघुवंशी ने शरण ली थी।
सोनम की गिरफ्तारी के बाद शिलोम ने फ्लैट से उसका सामान निकाल लिया था। बाद में उसने जेवरात रतलाम स्थित अपने रिश्तेदार के यहां भिजवा दिए और बैग जलाकर कुछ अन्य सामान नाले में फेंक दिया। जब शिलांग की जांच टीम इंदौर पहुंची, तो शिलोम को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें उसने यह सब स्वीकारा। शिलोम ने पुलिस को बैग जलाने की जगह और नाले में फेंके गए सामान का पता भी बताया, जिससे पुलिस ने साक्ष्य बरामद किए।
इस मामले में सिलोम पर साक्ष्य नष्ट करने का गंभीर आरोप था। उसके साथ ही फ्लैट के मालिक लोकेंद्र सिंह तोमर और गार्ड बलवीर अहिरवार को भी गिरफ्तार किया गया था। इन दोनों को पहले ही जमानत मिल चुकी थी। सोनम और राज की पूछताछ के दौरान जब बार-बार फ्लैट में सामान होने की बात सामने आई, लेकिन तलाशी में कुछ न मिला,तब जांच का रुख शिलोम की ओर मुड़ गया और सच सामने आया।
राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार प्रॉपर्टी डीलर शिलोम जेम्स की ज़मानत याचिका पर बुधवार को शिलांग की एक अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद अदालत ने याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रखा था। शिलोम जेम्स को सोहरा में राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था। सुनवाई के दौरान आरोपी की ओर से अधिवक्ता देवेश शर्मा ने ज़मानत की मांग की। जबकि, लोक अभियोजक तुषार चांदा ने इसका विरोध किया। अधिकारियों के अनुसार, बहस के बाद अदालत ने आदेश सुरक्षित रख लिया।
शिलांग में हुई थी राजा की हत्या
गौरतलब है कि इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी ने इसी साल मई में सोनम से विवाह किया था। दोनों हनीमून के लिए मेघालय गए, जहां से वे लापता हो गए। कुछ दिनों बाद राजा रघुवंशी का रक्तरंजित शव सोहरा की एक गहरी खाई से बरामद हुआ था। सोनम को 9 जून को उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर स्थित एक ढाबे से गिरफ्तार किया गया, जबकि उसके चार अन्य साथियों को इंदौर से पकड़ा गया था। पुलिस के अनुसार, इन सभी पर राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचने और उसे अंजाम देने का आरोप है। सोनम की उम्र 24 वर्ष बताई गई है।





