Bairagarh To Dubai Hawala Connection: रमेश हिंगोरानी लोकायुक्त छापे में हवाला से जुड़े कई दस्तावेज और सबूत मिले
भोपाल:राजधानी में स्थित संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) एक ओर जहां संत जी यानी संत हिरदाराम के नाम पर पूरे देश में प्रसिद्ध है। वहीं, दूसरी तरफ यहां के कुछ व्यापारियों द्वारा हवाला का गोरखधंधा करने के नाम पर पूरे प्रदेश में बैरागढ़ बदनाम भी है। बैरागढ़ का सीधे दुबई से हवाला मामले में कनेक्शन हैं। यहां के लोग अपने रिश्तेदारों के माध्यम से यह गोरखधंधा करते हैं। बैरागढ़ के व्यापारियों के कोई न कोई रिश्तेदार और परिजन दुबई में जरूर निवास करते हैं, इस लिंक के माध्यम से यह पूरा काम होता है। अभी हाल ही में मप्र तकनीकी शिक्षा संचालनालय विभाग में पदस्थ बाबू रमेश हिंगोरानी के घर पर लोकायुक्त पुलिस का छापा पड़ा था। इसमें हवाला से जुड़े कई दस्तावेज और सबूत सामने आए हैं। इस संबंध में पुलिस को कई क्लू मिले हैं। ऐसे में अब पुलिस इस मामले में लिंक खंगालने में लगी हुई है, ताकि हवाला से जुड़ी सटीक जानकारी उन्हें मिल सके। पुलिस रमेश के लॉकर और प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेजों की सर्चिंग कर रही है।
हिंगोरानी के मोबाइल से दो ज्वेलर्स और दो बिल्डर्स के मिले लिंक
लोकायुक्त पुलिस सूत्रों की मानें तो बाबू रमेश हिंगोरानी के घर और कार्यालय पर हुई छापामारी के बाद कई लिंक सामने आ रहे हैं, जिससे यह साबित हो रहा है कि रमेश हिंगोरानी का नंबर दो यानी अवैध कमाई का पैसा ज्वेलर्स, बिल्डर और होटल संचालक मार्केट में लगाते थे। रमेश हिंगोरानी के मोबाइल से बैरागढ़ के दो ज्वेलर्स और दो बिल्डर्स की जानकारी मिली है, जो इसका पैसा सीधे-सीधे रियल एस्टेट और ज्वेलर्स के धंधे में लगाते थे। पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है कि अब तक इन्होंने रमेश हिंगोरानी का कितना पैसा अवैध कामों में लगाया है।
*फेमा और अवैध हथियार को लेकर भी घिरा हिंगोरानी*
लोकायुक्त पुलिस के छापे में बाबू रमेश हिंगोरानी के घर से विदेशी करंसी और एक अवैध पिस्टल बरामद हुई है। ऐसे में अब हिंगोरानी को फेमा यानी विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के तहत भी पूछताछ होगी। इतना ही नहीं, अवैध पिस्टल रखने के मामले में भी भोपाल पुलिस उस पर कानूनी कार्रवाई करेगा। सूत्रों की मानें तो पुलिस रमेश हिंगोरानी के फरार बेटे योगेश की तलाश में लगातार छापामार कार्रवाई भी कर रही है। योगेश पर पहले भी दुष्कर्म सहित अन्य अपराधों को लेकर प्रकरण दर्ज हो चुके हैं।