Bakliwal Corona Positive : इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष फिर संक्रमित

1142

Indore : इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल (Vinay Bakliwal) फिर कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) हो गए। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनकी पत्नी भी पॉजिटिव (Positive) पाई गई। हालांकि, उन्हें किसी प्रकार के लक्षण (Symptom) नहीं है। वे होम आइसोलेशन (Home Isolation) में रह रहे हैं। बाकलीवाल इंदौर प्रेस क्लब में बाल कांग्रेस (Congress) के कार्यक्रम में पहुंचे थे।

विनय बाकलीवाल पिछले साल भी दूसरी लहर के दौरान कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) हो चुके हैं। उन्होंने उनके संपर्क में आने वाले लोगों से भी एहतियात बरतने और अपना टेस्ट कराने की अपील की है। जानकारी देते हुए विनय बाकलीवाल ने बताया कि कोरोना के शुरुआती लक्षण नज़र आने पर टेस्ट कराया, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरा निवेदन है कि गत दिनों जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वह आइसोलेशन में रहें एवं अपना कोविड-19 टेस्ट जरूर कराएं।