Balaghat police station: बालाघाट थाने के खजाने में रखे 55 लाख नकद-10 लाख के गहने पुलिसवाला ही जुए में हारा

278
Balaghat police station

Balaghat police station : बालाघाट थाने के खजाने में रखे 55 लाख नकद-10 लाख के गहने पुलिसवाला ही जुए में हारा

  बालाघाट: बालाघाट जिला मुख्यालय के कोतवाली थाने से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। थाने के मालखाने में रखे 55 लाख रुपए नकद और करीब 10 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने रहस्यमय तरीके से गायब हो गए। जांच में पता चला है कि मालखाना इंचार्ज प्रधान आरक्षक राजीव पंद्रे ने यह रकम जुए में उड़ा दी।

घटना का खुलासा तब हुआ जब एक महिला फरियादी कोर्ट की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अपने रुपए और गहने वापस लेने थाने पहुंची। टीआई ने जब हेड कांस्टेबल को रकम निकालने के लिए कहा, तो उसने मालखाने का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और आत्महत्या की कोशिश की। पुलिस ने समय रहते दरवाजा तोड़कर उसकी जान बचा ली।
ठगी के केस से बरामद हुए थे रुपए
जानकारी के अनुसार, कोतवाली पुलिस ने कुछ माह पहले ठगी के एक मामले में आरोपियों से 55 लाख रुपए नकद और गहने जब्त किए थे। ये सभी मालखाने में जमा रखे गए थे। फरियादी महिला ने कोर्ट से आदेश लेकर जब थाने में अपने रुपए लेने की प्रक्रिया शुरू की, तभी यह बड़ा खुलासा हुआ।
download 6 1

जुआ खेलने महाराष्ट्र तक जाता था
पुलिस जांच में सामने आया है कि प्रधान आरक्षक राजीव पंद्रे लंबे समय से जुआ खेलने का आदी था। वह अक्सर महाराष्ट्र के गोंदिया और मध्यप्रदेश के सिवनी जिले तक जाकर जुआ खेलता था। सूत्रों के मुताबिक, वह पहले भी मालखाने से रकम निकालकर जुए में हार चुका है।

अब तक कितने  बरामद?
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के बाद करीब 20 लाख रुपए बरामद किए जा चुके हैं। बाकी रकम और गहनों के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.