धार्मिक शहर उज्जैन के मुख्य मार्गों पर खुले में मांस मदिरा के विक्रय पर लगा प्रतिबंध

नगर निगम की साधारण सभा में सर्वानुमति से लिया गया निर्णय

452

धार्मिक शहर उज्जैन के मुख्य मार्गों पर खुले में मांस मदिरा के विक्रय पर लगा प्रतिबंध

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन। धार्मिक पर्यटन नगरी उज्जैन शहर के संपूर्ण मुख्य मार्गो पर स्थित मांस मदिरा की दुकानो मे अब खुले में मांस-मदिरा नहीं परोसी जा सकेंगी।

दरअसल उज्जैन के रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर पहुंच मार्ग में पड़ने वाले क्षेत्रों में कई दुकानदारों द्वारा मांस का खुले में विक्रय किया जा रहा था, मंदिर पहुंच मार्ग पर मांस के प्रदर्शन एवं मांस पकाने से आने वाली दुर्गंध के कारण पौराणिक एवं धार्मिक शहर में आने वाले श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही थी। हिंदूवादी एवं धार्मिक संगठनों द्वारा लगातार मांस मदिरा की दुकानों को हटाने संबंधी मांग उठाई जाकर आंदोलन की चेतावनी दी जा रही थी।

WhatsApp Image 2023 02 11 at 5.38.53 PM

उज्जैन नगर पालिक निगम परिषद के साधारण सम्मेलन में पार्षद गब्बर भाटी द्वारा लाए गए प्रस्ताव अनुसार महाकाल मंदिर पहुंच मार्ग स्थित समस्त मांस मदिरा की दुकानो को हटाने के संबंध में पार्षद प्रकाश शर्मा, अनिल गुप्ता, नेता प्रतिपक्ष रवि राय आदि ने अपने विचार रखे उसके बाद नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव की अध्यक्षता में सर्वानुमति से उज्जैन के मुख्य मार्गो पर खुले में मांस मदिरा विक्रय करने पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया।

निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव ने व्यवस्था दी की अब यह दायित्व निगम आयुक्त का है अब वे नियमो का पालन करते हुए संपूर्ण शहर के मुख्य मार्गो पर खुले रूप से मांस मदिरा का विक्रय ना होने दे एवं ऐसे मामलो में यह विशेष ध्यान रखा जाए जिससे धार्मिक नगरी में आने वाले श्रद्धालूओं की भावना आहत ना हो।