बंधु बेलड़ी आचार्य का प्रचंड गर्मी में 40 दिन के 650 कि.मी. के विहार पश्चात रविवार को रतलाम में मंगल प्रवेश

_तीन मुमुक्षुओं का पांच दिवसीय दीक्षा पर्व प्रारम्भ होगा_ _मुमुक्षु ईशान कोठारी,जुड़वां बहने पलक एवम् तनिष्का चाणोदिया की होगी दीक्षा_

1710

MP News रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

जिनशासन रत्न बंधु बेलड़ी प.पू.आचार्य देव श्री जिनचंद्रसागरसूरिजी म.सा.आदि ठाणा का रतलाम में भव्य मंगल प्रवेश उत्सव 22 मई रविवार को होने जा रहा है।आचार्य श्री की निश्रा में रतलाम में मुमुक्षु ईशान कोठारी,जुड़वां बहने पलक एवम् तनिष्का चाणोदिया की दीक्षा 26 मई को होगी।जिसके लिए पांच दिवसीय पर्व की शुरुआत आज से होगी।दीक्षा पर्व में देशभर से शामिल होने के लिए समाजजन रतलाम पहुंच रहे है।

आचार्य श्री का चार साल बाद रतलाम में प्रवेश –

सागर समुदाय में रतलाम के तीन मुमुक्षुओं के संयम जीवन अंगीकार करने के भव्य समारंभ में निश्रा प्रदान करने के लिए आचार्य श्री ने सौराष्ट्र के अयोध्यापुरम तीर्थ से 12 अप्रैल 22 को विहार किया था।40 दिन में 650 कि.मी.का 45 डिग्री ट्रेम्प्रेचर की प्रचंड गर्मी में विहार कर रतलाम पधार रहे है। जहां उनकी रतलाम के लिए विहार यात्रा का समापन होगा।

बता दें कि इसके पूर्व वर्ष 2018 में रतलाम में ऐतिहासिक धर्म जागरण चातुर्मास आचार्य श्री बंधु बेलड़ी की निश्रा में रतलाम में हनुमान रूंडी पर सम्पन्न हुआ था।जिसके बाद अब करीब चार साल पश्चात रतलाम में मंगल आगमन होने जा रहा है।

Read More… Bhopal News: जामा मस्जिद को लेकर शहर काज़ी की अवाम से अपील

प्रवेश सामैया टाटा नगर से

आचार्य श्री के मंगल आगमन उत्सव के उपलक्ष्य में रविवार सुबह 8 बजे टाटा नगर शांति निकेतन स्कूल से भव्य प्रवेश सामैया निकलेगा।जो शहर के प्रमुख मार्गो से होकर करमचंद उपाश्रय पहुंचेगा,जहां आचार्य श्री के व्याख्यान होंगे।दोपहर में 1 बजे से पंच कल्याणक पूजन की शुरुआत होगी।मोहन टॉकीज में रात्रि 8 बजे चरित्र संवेदना कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सुभाष गुरुजी मेहसाणा होंगे।

देश भर से समाजजन आयेंगे

आचार्य श्री के रतलाम में मंगल आगमन उत्सव को लेकर सम्पूर्ण मालवा अंचल में समाजजनों में भारी उत्साह है।हाल ही में आचार्य श्री की निश्रा में इंदौर में बाल मुमुक्षु की दीक्षा सम्पन्न हुई है।नूतन दीक्षित बाल मुनिराज श्री श्रीचन्द्रसागर जी म.सा.का भी आचार्य श्री के साथ प्रथम बार रतलाम आगमन हो रहा है।

प्रदेश सहित अन्य राज्यों से जैन धर्मावलंबी पंहुचेंगे रतलाम

इस अवसर पर रतलाम,मंदसौर, नीमच,उज्जैन,इंदौर धार सहित अन्य समीपस्थ जिलों एवं प्रान्तों से भी समाजजन दीक्षा पर्व में शामिल होने के लिए रतलाम आ रहे है।आचार्य श्री की निश्रा में रतलाम में मुमुक्षु ईशान कोठारी,जुड़वां बहने पलक एवम तनिष्का चाणोदिया की दीक्षा 26 मई को रतलाम के मेरीज गार्डन जेएमडी पेलेस में होगी।वहीं आचार्य श्री के लघु बंधु प.पू.आचार्य देव श्री हेमचंद्रसागरसूरिजी म.सा.आदि ठाणा की निश्रा में गुजरात के ऊंझा शहर में 26 मई को मुमुक्षु श्रीलेखा बेन की दीक्षा होगी।