Bhopal News: जामा मस्जिद को लेकर शहर काज़ी की अवाम से अपील

2235

Bhopal News: जामा मस्जिद को लेकर शहर काज़ी की अवाम से अपील

भोपाल: हाल ही में सोशल मीडिया पर भोपाल की जामा मस्जिद के मुताल्लिक अफवायें फैलाई जा रही हैं। यह अफवाहें सरासर गलत और गुमराह करने वाली हैं।

जामा मस्जिद एक कदीमी मस्जिद है और इसके तमाम दस्तावेज़ जामा मस्जिद के पास मौजूद हैं। जिसके लिए जामा मस्जिद के सेक्रेट्री से राब्ता कायम किया जा सकता है।

हम भोपाल की अवाम से यह अपील करते हैं कि वह सोशल मीडिया पर इस मामले में किसी भी किस्म की कोई पोस्ट या मैसेज डालने से परहेज करें ।

Read more… Jama Masjid Controversy : पहले वहां सेवा मंडल था, जहां आज भोपाल की जामा मस्जिद!