साधु के भेष में डाकू: छात्र के अपहरण का प्रयास, शोर मचाने पर भागा

ट्यूशन पढ़कर गांव जा रहा था छात्र, ग्रामीणों ने 100 डायल को दी सूचना 

964

साधु के भेष में डाकू: छात्र के अपहरण का प्रयास, शोर मचाने पर भागा

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

छतरपुर: जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र के चपरन गांव में एक 12 वर्षीय छात्र जो ट्यूशन पढ़कर घर वापिस जा रहा था जहां उस बच्चे को साधु के भेष में आये व्यक्ति द्वारा अगवा करने का प्रयास किया गया। बच्चे के शोर मचाने साधु के भेष में आया बदमाश भाग गया।

ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 100 को दी जहां मौके पहुँची पुलिस बदमाश की तलाश में जुट लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। फिलहाल बच्चे के परिजनों द्वारा थाना पुलिस में कोई लिखित शिकायत नहीं की गई।

जानकारी के मुताबिक ग्राम चपरन निवासी 12 वर्षीय अजेंद्र कुशवाहा सरसेड़ गांव से ट्यूशन पढ़कर चपरन गांव अपने घर जा रहा था। तभी रेल्वे लाइन के पास अज्ञात बदमाश जो साधु के भेष में था, आया और छात्र को पकड़ कर उसके रुपये छीन लिए। साथ ही उसकी शर्ट उतार कर हाथ पैर बांधने का प्रयास कर अपने साथ ले जाने का प्रयास किया।

इस दौरान छात्र अजेंद्र के शोर मचाने पर खेतों काम कर मजदूरों द्वारा आवाज सुन कर ग्रामीण वहाँ दौड़कर पहुँचे। इस दौरान लोगों को आता देख बदमाश साधु भाग खड़ा हुआ और फरार हो गया।

यहां ग्रामीणों ने एकत्रित होकर बदमाश की तलाश शुरू कर दी। साथ ही सरसेड़ गांव में कार सवार एक साधुओं की टोली को ग्रामीणों ने पकड़ लिया जिन्होंने अपनी पहचान सिरसा हरियाणा के जड़ीबूटी बेच रहे साधुओं की बताई और स्पष्टीकरण दिया जहां छात्र द्वारा पहचान से इनकार करने ओर उन साधुओं को पूछताछ कर जाने दिया गया।

मौके पर पहुँचे 100 डायल और पुलिसकर्मियों द्वारा आरोपी साधु की तलाश शुरू कर दी पर देर रात तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका तो वहीं पुलिस अब भी जांच में जुटी हुई और UP इलाके के गांवों में तलाश कर रही है।