Bank Cashier died In Road Accident: सड़क हादसे मे घायल बैंक कैशियर की मौत

690

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

छतरपुर: जिले में बैंक केशियर के सड़क हादसे में घायल होने पर इलाज के लिए झांसी मेडिकल ले जाते समय मौत हो गई है।

जानकारी के मुताबिक नौगाँव में बीती रात महोबा से लौट रहे यूनियन बैंक शाखा में हेड कैशियर के पद पर पदस्थ बीरेन्द्र प्रजापति का दौनी महतोल के पास अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट हो गया था.

इस हादसे में बीरेंद्र प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गये जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार कर मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया था। लेकिन झांसी पहुंचने के पहले ही रास्ते में मौत हो गई।

पुलिस ने पंचनामा बना और PM कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, बड़े प्रजापति (मृतक का भाई)-

 

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, अरविंद (मृतक का भांजा)-