Bank Strike : 27 जून को बैंक कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल

देशभर के 10 लाख कर्मचारी, अधिकारी हड़ताल में शामिल होंगे

674

Bhopal : बैंकिंग उद्योग बैंक कर्मचारी, अधिकारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन ‘यूनाइटेड फ़ोरम ऑफ बैंक यूनियन’ के आह्वान पर देशभर के 10 लाख से ज्यादा बैंक कर्मचारी भारतीय बैंक संघ से अपनी जायज मांगों के निराकरण के लिए आगामी 27 जून को देशव्यापी हड़ताल पर रहेंगे। यूनियन की प्रमुख माँगो में पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की शुरुआत करना, पेंशन अपडेशन, राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) को समाप्त कर DA लिंक्ड पुरानी पेंशन योजना बहाल करना, शेष लंबित मुद्दों का निराकरण, कैथोलिक सीरियन बैंक एवं डीबीएस बैंक (लक्ष्मी विलास बैंक) में वेतन संशोधन का विस्तार आदि माँगो का निराकरण करना प्रमुख है।

इसी के अंतर्गत मध्य प्रदेश की सभी बैंकों के बैंक कर्मचारी एवं अधिकारियों ने मांग पत्र पहनकर अपनी अपनी शाखाओं एवं कार्यालयों में आक्रोश व्यक्त कर भारतीय बैंक संघ से मांगों के शीघ्र निराकरण की मांग की। फोरम के पदाधिकारियों में वीके शर्मा, संजीव सबलोक, अरुण भगोलीवाल, संजय कुदेशिया, डीके पौद्दार, नजीर कुरेशी, नलिन शर्मा, जेपी झंवर, मदन जैन, वीएस नेगी, सुनील सिंह, आशीष तिवारी, गुणशेखरन, धर्मेद्र श्रीवास्तव, देवेंद्र खरे, दीपक शुक्ला, मिलिंद डेकाटे, भगवान स्वरूप कुशवाह, प्रवीण मेघानी, अशोक पंचोली, गोवर्धन मिश्रा, तपन व्यास आदि ने भारतीय बैंक संघ को आगाह किया कि यदि मांगों का निराकरण शीघ्र नहीं किया गया तो 27 जून 2022 को देशभर के 10 लाख बैंक कर्मचारी अधिकारी अपनी मांगों के समर्थन में राष्ट्रव्यापी हड़ताल करेंगे। उन्होंने बेज वियरिंग कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बैंक कर्मियों का क्रांतिकारी अभिवादन करते हुए उन से 27 जून की अखिल भारतीय बैंक हड़ताल को सफल बनाने की अपील की है।