Banned Drug Confiscated : प्रतिबंधित दवा की 150 बॉटल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

कोडीन फॉस्फेट सिरप प्रतिबंधित, इसे नशे के लिए उपयोग

552

Indore : ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध तरीके से प्रतिबंधित नशीली दवा कोडीन फॉस्फेट सिरप (Codeine Phosphate Syrup) का क्रय विक्रय करने वाले 2 आरोपी क्राइम ब्रांच की कार्यवाही में पकड़ाए हैं।

क्राइम ब्रांच व लसूड़िया पुलिस ने दोनों आरोपियों को प्रतिबंधित नशीली दवा सहित गिरफ्तार किया। इनसे 150 बॉटल प्रतिबंधित नशीली दवा जब्त की गई, जिसकी कीमत 24 हज़ार रुपए है।

आरोपी दवा को 500 रु प्रति बोतल के हिसाब से बेचते थे। कोडीन फॉस्फेट सिरप प्रतिबंधित है, जो नशा करने के लिए उपयोग की जा रही है।

क्राइम ब्रांच मिली कि एक व्यक्ति थाना लसूड़िया क्षेत्र में कोडीन फॉस्फेट सिरप की बॉटल के रूप में मादक पदार्थ का अवैध रूप से बिक्री कर रहा है।

इस सूचना पर तत्काल क्राईम ब्रांच व थाना लसूड़िया की टीम संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए दो व्यक्तियों को घेरा, तो वे भागने का प्रयास करने लगे। उन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया।

उन्होंने अपने नाम वसीम पिता एहसान अब्बासी और समद पिता महमूद बताए। तलाशी लेने पर उसके पास से 150 बॉटल प्रतिबंधित नशीली दवा कोडीन फॉस्फेट सिरप पायी गई जो की एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रतिबंधित है।

कोडीन फॉस्फेट सिरप (Codeine Phosphate Syrup) के स्त्रोत के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। आरोपी वसीम आदतन अपराधी होकर इसके विरुद्ध अवैध मादक पदार्थ तस्करी,अवैध हथियार रखना, चोरी जैसे पूर्व में 12 अपराध पंजीबद्ध है।

वसीम अवैध लाभ अर्जित करने की नीयत से कोडीन फॉस्फेट सिरप की बॉटल तस्करों को बिक्री कर रहा था। जिससे आरोपी तस्कर खरीदकर आमजन को नशे की आदत लगाते हुए ऊंचे दामों में शहर में तस्करी करते।