वरिष्ठ IAS अधिकारी के खिलाफ बार एसोसिएशन ने अवमानना याचिका दायर की

1058
IAS Transfer

वरिष्ठ IAS अधिकारी के खिलाफ बार एसोसिएशन ने अवमानना याचिका दायर की

हरियाणा के सीनियर IAS अधिकारी अशोक खेमका की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की तरफ से अशोक खेमका के खिलाफ अवमानना याचिका(contempt petition) दायर की गई है.आरोप है कि अशोक खेमका की तरफ से फाइनेंशियल कमीशन रेवेन्यू की कोर्ट लगाई गई थी, जिसमें उनकी तरफ से हाईकोर्ट के वकील के खिलाफ गाली गलौज की गई और उसेअपमानित किया गया.वह 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं
download 5 5
इस मामले को लेकर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का कहना है कि अशोक खेमका ने पूरे वकील समाज का अपमान किया है. इसी कारण पंजाब हरियाणा बार एसोसिएशन ने IAS अशोक खेमका के खिलाफ contempt petition डाली है.

IAS अधिकारी अशोक खेमका

याचिका में अपील की गई है कि अशोक खेमका के खिलाफ न्यायालय की आपराधिक अवमानना के तहत कार्रवाई की जाए। हरियाणा के एडवोकेट जनरल के पास यह याचिका गुरुवार को दाखिल की गई है। इस याचिका को एजी की मंजूरी मिलने के बाद हाईकोर्ट में इसकी सुनवाई आरंभ होगी।याचिका में बताया गया कि इस प्रकार वकील से व्यवहार करना गलत है और पूरी वकील बिरादरी का अपमान है। इसके साथ ही उन्होंने न्याय पालिका का भी अपमान किया है। याचिका में बताया गया कि वकील को लेकर ऐसे शब्द कहे गए जिसे याचिका में लिखा भी नहीं जा सकता। ऐसा कर उन्होंने न्याय की प्रक्रिया को बाधित करने का प्रयास किया है। ऐसे में उनके खिलाफ न्यायालय की आपराधिक अवमानना का मामला बनता है।

IPS Officers DPC Today: DIG से ADG रैंक के अधिकारी होंगे पदोन्नत

संस्कृति मंत्रालय में नए डायरेक्टर की नियुक्ति

 

दो रिटायर्ड IAS अधिकारियों को मिली महत्वपूर्ण नियुक्तियां

Vallabh Bhawan Corridors to Central Vista : क्या बनी रहेगी शिवराज- इकबाल की जोड़ी?