Bargi Dam Alert: कभी भी बढ़ाई जा सकती है बरगी बांध से जल निकासी की मात्रा! 3 दिन में बांध के कैचमेंट एरिया में 73.46 mm वर्षा दर्ज!

334

Bargi Dam Alert: कभी भी बढ़ाई जा सकती है बरगी बांध से जल निकासी की मात्रा! 3 दिन में बांध के कैचमेंट एरिया में 73.46 mm वर्षा दर्ज!

 

जबलपुर – रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के लगातार बढ़ रहे जल स्तर को देखते हुये इससे जल निकासी की मात्रा कभी भी बढ़ाई जा सकती है । परियोजना प्रशासन ने अलर्ट जारी कर बांध के निचले क्षेत्र के रहवासियों से सतर्क रहने और नर्मदा तट से सुरक्षित दूरी बनाये रखने का आग्रह किया है ।

कार्यपालन यंत्री बरगी बांध अजय सूरे के मुताबिक पिछले विगत तीन दिन में बांध के कैचमेंट एरिया मे 73.46 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गयी है । तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण आज शुक्रवार 2 अगस्त की सुबह 7 बजे बरगी बांध का जलस्तर 420.15 मीटर रिकार्ड किया है और 78.36 प्रतिशत भर चुका है ।

कार्यपालन यंत्री ने बताया कि बांध में पिछले 24 घन्टे में 308 मिलियन क्यूबिक मीटर जल का भराव हुआ है । वर्तमान में 4 हजार 760 घन मीटर प्रति सेकण्ड जल की आवक हो रही है । श्री सूरे ने बताया कि बांध के ऑपरेशनल मैन्युल में 15 अगस्त तक बान्ध का जलस्तर 421 मीटर तक रखा जाना निर्धारित है । यह शनिवार 3 अगस्त तक पहुँचने की संभावना है । कार्यपालन यंत्री के अनुसार बान्ध का जलस्तर 421 मीटर के ऊपर होने पर जल की निकासी 1007 क्युमेक (35 हजार 562 क्यूसेक) से बढ़ाकर जल के आवक अनुसार की जायेगी।