Badwani MP: लुटेरी दुल्हन के फर्जी माता-पिता सहित 5 हिरासत में, दुल्हन व दलाल की तलाश जारी

926
60 lakhs recovered

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी-कोतवाली पुलिस को मिली सफलता, लुटेरी दुल्हन के फर्जी माता-पिता सहित 5 लोगों को लिया हिरासत में, दुल्हन व उसके दलाल की तलाश जारी

बड़वानी-आज बड़वानी कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा करते हुए बताया कि खरगोन जिले के बमनाला निवासी फरियादी योगेश पिता जगदीश गुप्ता ने थाना बड़वानी में 27 अक्टूबर को शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके साथ षड्यन्त्र पूर्वक सोनू पिता राजू निवासी ग्राम मोहला तहसील सेंधवा की युवती से स्टांप पर लिखा पढ़ी कर के 01 लाख 50 हजार रुपये लेकर कर उसकी शादी करवा दी गई जिसके बाद युवती को बाजार में खरीदी करवाने के बहाने वहाँ से फरार हो गए।

जिसपर पुलिस ने धारा 420 सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर अन्ना पिता रगा उम्र 50 वर्ष निवासी सेंधवा, संजय पिता जाटवा उम्र 50 निवासी सेंधवा को उसी दिन हिरासत में ले लिया था व पतारसी के दौरान दिनेश पिता शेरसिंग निवासी ग्राम तिरी जिला खरगोन व लुटेरी दुल्हन की फर्जी माँ रेखा पति दिनेश मण्डलोई उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम भुलगांव जिला बड़वानी व फर्जी पिता सकाराम पिता बल्लू उम्र 50 साल निवासी झापडीपाडला को आज हिरासत में ले लिया है।

पुलिस के अनुसार दलाल व फरार दुल्हन को भी जल्द हिरासत में लिया जाकर उनसे राशि वसूल की जाएगी।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, दीपक कुमार शुक्ला (पुलिस अधीक्षक)-