Basant Utsav : बसंत उत्सव को लेकर आयुक्त, आईजी भोजशाला पहुंचे

IG राकेश गुप्ता ने मीडिया से बातचीत की

783

Basant Utsav : बसंत उत्सव को लेकर आयुक्त, आईजी भोजशाला पहुंचे

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

 

Dhar : यहां बसंत उत्सव को लेकर इन दिनों तैयारियां जोरों पर है। जहाँ हिन्दू संगठन के लोग कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए है वहीं बसंतोत्सव को देखते हुए प्रशासन भी लगातार अपनी तैयारियां कर रहा है। यहाँ की विवादास्पद भोजशाला और बसंत उत्सव का लम्बा साथ रहा है। जब भी शुक्रवार को बसंत पंचमी होती है, कोई न कोई उलझन होती है। इस साल बसंत पंचमी शनिवार को है, पर प्रशासन सजग है।

 

इसी के चलते इंदौर संभाग आयुक्त पवन शर्मा, IG राकेश गुप्ता, DIG चन्द्रशेखर सोलंकी, धार कलेक्टर डॉ पंकज जैन सहित जिला प्रशासन के कई अधिकारी भोजशाला पहुंचे और उन्होंने चप्पे-चप्पे का जायजा लेते हुए यहां की सुरक्षा व्यवस्था भी देखी।

 

IG राकेश गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आगामी बसंत उत्सव को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से तैयारियां की जा रही है। इसी के चलते उन्होंने यहां का दौरा किया था। साथ ही उनका यह भी कहना था कि बसंत उत्सव के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा।