
समोसे पर संग्राम: समोसे को लेकर आने पर पत्नी और परिवार के सदस्यों ने पति पर हमला किया, मामला दर्ज,देखिये वीडियो
यूपी में पीलीभीत जिले के भगवंतापुर गांव में समोसे को लेकर पति से जमकर मारपीट कर दी गई। दरअसल पति शिवम से पत्नी ने गरम समोसे लाने को कहा लेकिन पति ने मना कर दिया। इस पर विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ा कि पत्नी ने मायके से घरवालों को बुला लिया और पति से मारपीट की गई। इसके बाद गांव में पंचायत बुलाई गई तो पंचायत में भी दोनों पक्ष भिड़ गए।
कुछ दिन पहले सेहरापुर उत्तर पुलिस थाना क्षेत्र में घटी और पीड़िता की मां द्वारा बुधवार को लिखित शिकायत दर्ज कराने के बाद प्रकाश में आई।
पुलिस के अनुसार, आनंदपुर निवासी शिवम पर उसकी पत्नी संगीता, उसके माता-पिता उषा और रामलड़ैते तथा मामा रामोतार ने पूर्व ग्राम प्रधान अवधेश शर्मा की मौजूदगी में आयोजित पंचायत के दौरान हमला किया।
पूरनपुर के क्षेत्राधिकारी प्रतीक दहिया ने बताया, “पीड़िता की मां विजय कुमारी की शिकायत के आधार पर आज चार आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।”
पुलिस ने बताया कि शिकायत के अनुसार, विवाद 30 अगस्त को शुरू हुआ जब संगीता ने अपने पति से समोसे लाने को कहा, लेकिन वह नहीं लाया।
इससे नाराज होकर उसने अगले दिन अपने परिवार को बुला लिया, जिसके कारण 31 अगस्त को पंचायत के दौरान हिंसक झड़प हो गई।
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें पीड़ित और उसके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की जा रही है।




