
BBG Ramji Scheme : गांवों की तस्वीर और तकदीर बदलने का कार्य करेगी!
Ratlam : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने शनिवार को रतलाम के अतिथि गार्डन में विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन-ग्रामीण (वीबी-जी रामजी) को लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना गांवों की तस्वीर और तकदीर बदलने का कार्य करेगी। इस योजना के जरिए राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों और गांवों में गरीबों, महिलाओं, युवाओं और मजदूरों की आजीविका के स्थायी स्रोत विकसित किए जाएंगे। इस योजना में ऐसा प्रावधान भी किया गया हैं कि फसलों की बुवाई-कटाई के समय खेती के लिए मजदूर मिल सकें। इसका फायदा मजदूरों को होगा। उन्हें 125 दिन रोजगार की गारंटी तो वीबी-जी रामजी योजना के तहत है ही, 60 दिन खेतों में मजदूरी के लिए भी मिल जाएंगे। ऐसे में देखा जाए तो मजदूरों को 185 दिन का रोजगार गांवों में ही मिल सकेगा। नई योजना में गांवों के विकास के हिसाब से योजना बनाकर भी कार्य किए जाएंगे।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जीरो टॉलरेंस पर कार्य हो रहा है। इस योजना में तनिक भी भ्रष्टाचार की गुंजाइश नहीं है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी महात्मा गांधी जी के विचारों को साकार करने का कार्य कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में क्रांति लाएगी वीबी-जी रामजी योजनाभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि वीबी-जी रामजी योजना ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में क्रांति लाएगी। योजना में रोजगार नहीं मिलने की स्थिति में मजदूरी भत्ते का भी प्रावधान किया गया है। नई योजना में ग्राम पंचायतों को परिवार का पंजीयन और रोजगार गारंटी का अधिकार दिया गया है। नई योजना में राज्यों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है, जिसका सीधा फायदा ग्रामीण क्षेत्रों को होगा। ग्राम पंचायतों, गांवों में विकास के साथ निर्माण कार्य भी कराए जा सकेंगे। कई ऐसे कार्यों को नई योजना में शामिल किया गया है, जो पहले की योजना में नहीं थे। पहले यह योजना नरेगा थी, बाद में बदलाव कर महात्मा गांधी नरेगा योजना किया गया।
अब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जीरो टॉलरेंस पर कार्य करते हुए मजदूरों के उपस्थिति को डिजिटलीकरण के साथ मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है। नए प्रावधानों से गांवों में अधोसंरचना का विकास होगा। महात्मा गांधी जी का जितना सम्मान भाजपा कर रही है, उतना सम्मान किसी पार्टी ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी जितना सम्मान महात्मा गांधी जी का करती है, उतना सम्मान किसी भी राजनीतिक दल ने कभी नहीं किया। महात्मा गांधी जी कहते थे कि भारत गांवों में बसता है। भारत का असली विकास तभी संभव है, जब गांवों का विकास हो। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने महात्मा गांधी जी के ग्राम स्वराज, स्वदेशी की परिकल्पना को साकार करने के लिए ही वीबी-जी रामजी योजना लेकर आए हैं। मजदूरों को गांव में रोजगार मिलने से आय गांव में ही रहेगी, जिससे स्थानीय बाजार और अर्थव्यवस्था सशक्त होगी। भाजपा सरकार की नीतियों के अनुरूप, योजना में पारदर्शिता, समयबद्ध क्रियान्वयन और लाभार्थियों तक सीधा लाभ सुनिश्चित किया जाएगा।

पत्रकार-वार्ता में प्रदेश शासन के मंत्री चेतन्य काश्यप, संभाग प्रभारी सुरेश आर्य, जिला प्रभारी श्री प्रदीप पांडेय, जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय, महापौर प्रहलाद पटेल, जी राम जी टोली के संयोजक महेश सोनी, जिला महामंत्री जयवंत कोठारी, जिला मीडिया प्रभारी अरुण त्रिपाठी एवं सह प्रभारी निलेश बाफना मंचासीन रहें!





