BCCI Approved Personal Leave Of Rahul: अब राहुल और अथिया की शादी की Official Date का है इंतजार

733

BCCI Approved Personal Leave Of Rahul: अब राहुल और अथिया की शादी की Official Date का है इंतजार

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल की जनवरी में पर्सनल लीव मंजूर कर दी है।

इससे यह माना जा रहा है कि जनवरी में राहुल और अथिया शादी के बंधन में बंध जाएंगे। हालांकि इस को लेकर अभी तक कोई अधिकृत जानकारी नहीं मिली है। अब सभी को राहुल और अथिया की शादी की Official Date का इंतजार है।

पता चला है कि केएल राहुल ने BCCI को जनवरी माह में पर्सनल लीव के लिए आवेदन दिया था जो अनुमोदित कर दिया गया है।

rahul athia 1

इसी बीच अथिया और राहुल के कामन फ्रेंड ने बताया कि फैंस को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, कपल अब कभी भी शादी कर सकते हैं जिसकी कभी भी घोषणा हो सकती है।

आपको बता दें कि अथिया के पिता और सुप्रसिद्ध बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने भी केएल राहुल और अथिया की शादी को लेकर कहा था- अब जल्दी ही शादी होगी।

 

बता दें कि राहुल और अथिया पिछले करीब 3 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को अक्सर एक-दूसरे के साथ देखा जा सकता है। इतना ही नहीं राहुल के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों में भी अथिया देखी गई है। दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ वेकेशन पर भी जाते रहते हैं।