BJP छोड़ BSP टिकट से लड़े थे विधानसभा चुनाव; बैंक्वेट हॉल पर चला BDA’s bulldozer

415
BDA's bulldozer

उत्तर प्रदेश ; बरेली;योगी सरकार 2.0 का सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ एक्शन जारी है. बरेली मंडल के शाहजहांपुर में अब तक नगर निगम प्रशासन ने करीब दस करोड़ की भूमि को कब्जा मुक्त कराया है. इसके अलावा पक्का निर्माण कराकर रखने वालों को जमीन खाली करने के लिए एक दिन की मोहलत दी है. सहायक नगर आयुक्त अंगद गुप्ता ने मुख्य सड़क के किनारे बेशकीमती भूमि पर कब्जा कर गेहूं बोने वाले, झोपड़ी डालने वालों को बुलाकर एक घंटे में सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त करने के निर्देश दिए. इसके बाद सहायक नगर आयुक्त ने बुलडोजर(BDA’s bulldozer )के जरिये कब्ज को ध्वस्त करा दिया. इस दौरान लोगों की उनसे नोकझोंक भी हुई.

विधानसभा चुनाव में बीएसपी टिकट से चुनाव लड़े योगेश पटेल के स्टेडियम रोड स्थिति सिटी डिवाइन बैंक्वेट हॉल पर BDA’s bulldozer चला दिया.

उनके अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है. बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) के अनुसार, योगेश पटेल को अवैध निर्माण के लिए पहले भी कई बार नोटिस जारी किया था. मगर कोई जवाब नहीं मिला तो उसे मंगलवार को ध्वस्त कर दिया गया. बीडीए अधिकारियों ने बताया कि योगेश पटेल ने स्टेडियम रोड पर सिटी डिवाइन नाम से बैंक्वेट हॉल बनाया था, जो कि अवैध था.

अधिकारी ने बताया कि बैंक्वेट हॉल का क्षेत्रफल लगभग 2000 वर्ग मीटर है. इसके लिए उन्हें पहले कई बार नोटिस भी जारी किया गया. मगर जब जवाब नहीं मिला तो उन्होंने अवैध निर्माण के विरुद्ध प्राधिकरण ने नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है.

बीजेपी से टिकट न मिलने पर बीएसपी से लड़े थे विधानसभा का चुनाव

योगेश पटेल बीजेपी से टिकट न मिलने पर बरेली के भोजीपुरा विधानसभा से बीएसपी से चुनाव लड़े थे. बीजेपी के सेटिंग विधायक बहोरन लाल मौर्य को योगेश पटेल के चुनाव लड़ने से भारी नुकसान पहुंचा था. भोजीपुरा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट शहजिल इस्लाम की जीत हुई है.

बीडीए लगातार तोड़ रहा है अवैध बिल्डिंग

उत्तर प्रदेश में दूसरी बार बीजेपी की सरकार बनने के बाद बरेली विकास प्राधिकरण लगातार अवैध बिल्डिंग पर बुलडोजर चला रहा है. बीते दिन भी विकास प्राधिकरण ने एक बिल्डिंग को गिरा दी थी. इससे कुछ दिन पहले भी कई बिल्डिंग पर बरेली विकास प्राधिकरण का बुलडोजर(BDA’s bulldozer )चला है. बीडीए के अधिकारियों का कहना है कि शहर में जिन लोगों ने अवैध तरीके से बिल्डिंग बनाकर खड़ी कर ली है, उन पर लगातार कार्रवाई की जाएगी.