Bdwani News: दो दिव्यांग खिलाड़ी स्पोर्ट्स में कर रहे हैं इस आदिवासी जिले का नाम रोशन

656

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी- जिले के दो दिव्यांग स्पोर्ट्स में कर रहे है जिले का नाम रोशन, एक जंहा कटे हुवे हाथ के बाद पॉवर लिफ्टिंग कर रहा है तो वही दूसरा रोमानिया में अपने हाथ का लोहा मनवा चुका है

बड़वानी: जिले के दो खिलाड़ी दिव्यांग होने से परे शहर व जिले का नाम रोशन कर रहे है। हम बात करें पवन मनीराम की तो उसका एक हाथ बचपन में ही करेंट की चपेट में आने से डॉक्टर द्वारा काट दिया गया लेकिन उसके जज़्बे को कम नही कर पाए। प्राईवेट सेक्टर में काम कर जीवन यापन करने वाले पवन को पॉवर लिफ्टिंग में भविष्य नजर आ रहा है जिसको लेकर उसने जिम ज्वाइन की और और प्रतियोगिता में जिले में अव्वल स्थान हासिल किया वही बात आर्म रेसलिंग की बात करें तो जिले से लगे छोटे से गांव भिलखेड़ा निवासी मनोज पटेल जो कि शासकीय सेवा में रहकर अपने हाथ का लोहा देश सहित विदेश में भी मनवाकर आ गया है और अक्टूबर में फिर तुर्की में होने वाली प्रतियोगिता का हिस्सा बनने जा रहा है।

मनोज की माने तो अभी तक उसने नेशनल स्तर पर 5 रजत और 2 कांस्य पदक जीते है। रोमानिया में हुई प्रतियोगिता में 9 वी रेंक हासिल की थी जबकि अब अक्टूबर माह में तुर्की में होने वाली प्रतियोगिता की तैयारी में लगा हुवा है।

मनोज का कहना है बगैर कोच, बगैर तैयारी के कुछ भी सम्भव नही। न प्रेक्टिस कर पाते है न कोच है। ऐसे में अपने स्तर पर जिम जाकर एक्सरर्साइज से खुद को फिट रखते है। साथ ही नए नए युवाओं को गुर सिखाते रहते है जिससे उनकी भी प्रेक्टिस हो जाती है। हालांकि इसके अलावा मनोज का दर्द भी छलका उन्होंने कहा के उन्हें शासन स्तर पर किसी प्रकार की मदद नही मिल पाती। वे सबकुछ अपने स्तर पर ही करते है जिसको लेकर राज्यसभा सांसद से जब बात की तो उन्होंने आश्वस्त किया के उनके स्तर से जो भी मदद होंगों वो करेंगे। साथ ही खेल मंत्रालय भी पत्राचार करेंगे जो सम्भव होगी दिव्यांग खिलाड़ियों की मदद की जाएगी। राज्यसभा सांसद ने कहा कि दिव्यांग होने के बाद भी जो जज्बा है खिलाड़ियों का,उनके जज्बे को प्रणाम करता हूँ।

https://youtu.be/qUCaB26wAaghttps://youtu.be/Cym0UnHlWAo