स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए अभी से रहे तैयार, प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन- नीरज मंडलोई

ग्वालियर एवं चंबल संभाग के सभी नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक

706

स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए अभी से रहे तैयार, प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन- नीरज मंडलोई

ग्वालियर: प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री नीरज मंडलोई एवं आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री भरत यादव द्वारा आज शनिवार को ग्वालियर एवं चंबल संभाग के सभी नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सिटी सेंटर स्थित बाल भवन के ऑडिटोरियम में आयोजित समीक्षा बैठक में संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह, आयुक्त नगर निगम ग्वालियर श्री हर्ष सिंह, सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती नीतू माथुर, अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री सत्येंद्र सिंह, अपर आयुक्त एवं स्वच्छ भारत मिशन के संचालक श्री अवधेश शर्मा, संयुक्त संचालक नगरीय विकास श्रीमती सविता प्रधान, अपर आयुक्त श्री आरके श्रीवास्तव, आयुक्त नगर निगम मुरैना श्री संजीव जैन सहित सभी नगरीय निकायों के आयुक्त एवं सीएमओ तथा नगरीय प्रशासन विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2023 04 08 at 7.10.44 PM

नगरीय निकायों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत की जा रही तैयारियों को लेकर सभी नगरीय निकायों से चर्चा की तथा पिछले सर्वेक्षण में पीछे रहे नगरीय निकायो से उनके पीछे रहने का कारण पूछा तथा आगामी सर्वेक्षण को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी ली।

प्रमुख सचिव श्री मंडलोई ने स्पष्ट कहा कि जो भी निकाय पहले से ओडीएफ प्लस प्लस एवं अच्छी रैंक पर हैं वह अपनी रैंक एवं अपनी स्थिति को और अधिक अच्छा करें यदि उनकी रैंक गिरी तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी।

इसके साथ ही जो नगरीय निकाय पिछले सर्वेक्षण में काफी पीछे रहे थे उनके लिए तेजी से विकास करने एवं स्वच्छता में उच्च रैंक लाने की एक अच्छी अपॉर्चुनिटी है इसलिए वह इस कार्य को गंभीरता से लें और सभी मापदंडों को पूर्ण करते हुए स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए तैयार रहें।

स्वच्छता सर्वेक्षण के विभिन्न घटकों को लेकर बिंदुवार चर्चा कर संबंधित निकाय के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

प्रमुख सचिव श्री मंडलोई ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत शत प्रतिशत घरों से सूखा व गीला कचरा अलग-अलग एकत्रित करना एवं उनका वैज्ञानिक तरीके से निष्पादन करना सभी के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कचरा निष्पादन केंद्र सहित अन्य स्ट्रक्चर बना लेने के बाद उनको फंक्शनल भी होना चाहिए अन्यथा उनके मार्क्स नहीं मिलेंगे।

WhatsApp Image 2023 04 08 at 7.10.44 PM 1

अवैध कॉलोनी के नियमितीकरण की योजना पर चर्चा करते हुए प्रमुख सचिव श्री मंडलोई ने कहा कि 15 मई 2023 तक सभी पात्र अवैध कॉलोनियों का नियमितीकरण हो जाना चाहिए।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के बीएलसी एवं एएचपी घटक के साथ ही समाधान ऑनलाइन को लेकर चर्चा की तथा अभी हाल ही में प्रदेश शासन द्वारा जारी की गई राशि तत्काल हितग्राहियों को आवंटित करने के निर्देश दिए गए।
वही संजीवनी क्लीनिक को लेकर चर्चा करते हुए प्रमुख सचिव श्री मंडलोई ने कहा कि सभी नगरीय निकायों में संजीवनी क्लीनिक को लेकर टेंडर जारी हो जाए और कहीं भी कोई समस्या हो तो संबंधित एसडीएम एवं तहसीलदार से भूमि आवंटन को लेकर तत्काल कार्रवाई कराएं।

इसके साथ ही अमृत योजना 1 एवं 2 को लेकर चर्चा करते हुए प्रमुख सचिव एवं आयुक्त नगरीय प्रशासन ने कहा कि अमृत वन के जहां भी जो प्रोजेक्ट रह गए हैं उनको तत्काल पूर्ण करें और वाइंड अप करें इसके साथ ही अमृत दो के तहत अपनी परिषद से प्रस्ताव स्वीकृति कराएं।

कायाकल्प की रोड की गुणवत्ता से नहीं होगा समझौता

प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन विकास विभाग श्री मंडलोई एवं आयुक्त नगरीय प्रशासन विभाग विकास विभाग श्री यादव ने कहा कि कायाकल्प योजना के अंतर्गत रोड़ों के उननयानी करण के लिए स्वीकृत की गई राशि से अपने-अपने निकाय में अच्छी सड़क बनवाएं और जहां भी टेंडर 15% से विलो आया है वहां संबंधित ठेकेदार से चर्चा करें और उन्हें स्पष्ट बता दें की रोड की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा और विभिन्न स्तरों पर इसकी जांच कराई जाएगी यदि कमी पाई गई तो तत्काल संबंधित ठेकेदार एवं प्रभारी इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह ने समीक्षा बैठक में कहा कि ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी नगरीय निकायों में राजस्व आय बढ़ाने की दिशा में विशेष प्रयास किए जायेंगे। इसके साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत स्वच्छता के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मिशन मोड में कार्य हो, इसके सार्थक प्रयास भी किए जायेंगे। इसके साथ ही शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं और कार्यक्रमों का क्रियान्वयन ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी नगरीय निकायों में बेहतर ढंग से हों इसकी निरंतर मॉनीटरंग भी की जायेगी।

नगर निगम आयुक्त ग्वालियर श्री हर्ष सिंह ने बैठक में नगर निगम ग्वालियर में संचालित विभिन्न परियोजनाओं के साथ ही स्वच्छता अभियान और प्रधानमंत्री आवास योजना की विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही अमृत-2 के तहत जो कार्य किए जाने हैं उसके संबंध में बताया।

अन्य बिंदुओं पर भी की चर्चा

प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन विकास विभाग श्री नीरज मंडलोई एवं आयुक्त नगरीय प्रशासन विकास विभाग श्री भरत यादव द्वारा लाडली बहना योजना, मुख्यमंत्री पेयजल योजना, पट्टा वितरण सहित अन्य सभी प्रमुख योजनाओं को लेकर चर्चा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।