फाइनल में दिल्ली को सात विकेट से हराया; नताली सीवर का अर्धशतक

मुंबई इंडियंस की टीम बनी चैंपियन

571

फाइनल में दिल्ली को सात विकेट से हराया; नताली सीवर का अर्धशतक

मुंबई; महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन समाप्त हो गया। फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से हरा दिया। हरनप्रीत कौर की टीम ने कमाल करते हुए पहले सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दिल्ली ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 131 रन बनाए।

जवाब में मुंबई ने 19.3 ओवर में तीन विकेट पर 134 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।

नताली ने मुंबई को बनाया चैंपियन
इंग्लैंड की अनुभवी खिलाड़ी नताली सीवर ब्रंट ने महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में मुंबई इंडियंस को चैंपियन बना दिया । उन्होंने 55 गेंद पर नाबाद 60 रन बनाकर टीम को खिताब जीता दिया।वह 58 रन बनाकर अमीलिया केर (14*) के साथ नाबाद रहीं। पहली पारी में मुंबई से हेली मैथ्यूज और इजाबेल वॉन्ग ने 3-3 विकेट लिए।

पावरप्ले में गंवाए 2 विकेट
132 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत खराब रही। टीम ने दूसरे ही ओवर में यस्तिका भाटिया का विकेट गंवा दिया। चौथे ही ओवर में हेली मैथ्यूज भी कैच आउट हो गईं। टीम 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 27 रन ही बना सकीं।

मेग लेनिंग ही टिक सकीं
पहली पारी में दिल्ली की कप्तान मेग लेनिंग ही टिक कर खेल सकीं। लेकिन 29 बॉल में 35 रन बनाकर रनआउट हो गईं। राधा यादव और शिखा पांडे 27-27 रन बनाकर नाबाद लौटीं। दोनों ने 10वें विकेट के लिए 24 बॉल में 52 रन जोड़े। इनके अलावा मारियन कैप (18) और शेफाली वर्मा (11) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सकीं।

दिल्ली की बाकी बैटर्स में जेमिमा रोड्रिग्ज (9), जेस जोनासेन (2), मिन्नु मणि (1), तानिया भाटिया (0), एलिस कैप्सी (0) और अरुंधति रेड्डी (0) कुछ खास नहीं कर सकीं। मुंबई से इजाबेल वॉन्ग और हेली मैथ्यूज ने 3-3 विकेट लिए। मुंबई की अमीलिया केर को 2 विकेट मिले और एक बैटर रन आउट हुईं।

संक्षिप्त स्कोर:
दिल्ली कैपिटल्स: 20 ओवर में 9 विकेट पर 131 (मेग लैनिंग 35; हेले मैथ्यूज 3/5, इस्सी वोंग 3/42)।
मुंबई इंडियंस: 19.3 ओवर में 3 विकेट पर 134 (नेट साइवर-ब्रंट नाबाद 60, हरमनप्रीत कौर 37; राधा यादव 1/24)।