Beat Up Wife Who Came Home : कोर्ट के आदेश पर घर आई पत्नी को पीटा!

पत्नी का तलाक का केस चल रहा, कोर्ट ने साथ रहने के आदेश दिए!

380

Beat Up Wife Who Came Home : कोर्ट के आदेश पर घर आई पत्नी को पीटा!

Indore : कोर्ट के आदेश पर घर आई पत्नी के साथ लसूड़िया क्षेत्र में एक पति ने बुरी तरह से मारपीट की। बताया जाता है कि पति ने कोर्ट में तलाक का केस लगाया। लेकिन, कोर्ट ने पत्नी को साथ रहने का आदेश दिया। पत्नी घर पहुंची तो पति ने उसे पर हमला कर दिया।
इस हमले में उसके चेहरे ओर सिर में गंभीर चोट आई। पुलिस के मुताबिक महालक्ष्मी नगर में रहने वाले गोविंद पटेल के खिलाफ उसकी पत्नी राधा ने मारपीट के मामले में केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया कि पति से उसका तलाक का केस चल रहा था। कोर्ट ने साथ रहने के लिये आदेश दिया।
23 अक्टूबर को जब वह एमआर-4 पर अपने घर आई तो शाम को पति ने देखा और कहा कि घर क्यों आई हो! पत्नी ने कोर्ट के आदेश का हवाला दिया। कहा कि वह साथ ही रहेगी। इसके बाद पति गोविंद पटेल गुस्सा हो गया। उसने बाल पकड़कर पत्नी का चेहरा पहले दीवाल पर मार दिया।
यहां से धक्का मारते हुए बाहर लाया और फिर बाहर की टेबल पर सिर पटक दिया। महिला के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई है। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार को पुलिस के बयान के बाद उस पर केस दर्ज किया गया।