Beaten When Asked for Money for Eggs : दुकानदार ने अंडे के पैसे मांगे तो पीटा, ठेला तोड़ा, 25 पर एफआईआर!

राहगीर ने वीडियो बनाकर वायरल किया तो पुलिस ने संज्ञान लिया!

197

Beaten When Asked for Money for Eggs : दुकानदार ने अंडे के पैसे मांगे तो पीटा, ठेला तोड़ा, 25 पर एफआईआर!

Vijaypur (Sheopur) : विजयपुर कस्बे में एक अंडे के ठेले वाले को ग्राहकों से पैसे मांगना भारी पड़ गया। बदमाश युवकों ने पहले गाली-गलौज की। फिर अपने साथियों को बुलाकर दुकानदार को बुरी तरह पीटा और उसका ठेला तोड़ दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। विजयपुर कस्बे के मीट मार्केट में राजू बाथम अंडे का ठेला लगाता है।

पिछले गुरुवार की रात को कुछ युवक उसके ठेले पर अंडे खाने आए। अंडा खाने के बाद राजू ने उनसे पैसे मांगे तो युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। राजू ने इसका विरोध किया, तो युवकों ने अपने दोस्तों को फोन कर बुला लिया। इसके बाद लगभग 25 लोगों की भीड़ ने राजू पर हमला कर दिया।

हमलावरों युवक़ों ने न सिर्फ राजू को लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा, बल्कि उसके ठेले को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। अंडों को जमीन पर फेंक दिया और दुकान का काफी नुकसान किया। इस घटना को मौके पर मौजूद एक राहगीर ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद विजयपुर थाना पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया। राजू बाथम की शिकायत पर 10 नामजद और 15 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

नामजद आरोपियों के नाम

मारपीट और तोड़फोड़ करने वालों में शामिल अंकित, अरुण, विकास, लाखन, वरुण, शिवा, अमर, राजेश, टुंडा और पंडरा सभी बाल्मीकि मोहल्ला विजयपुर के निवासी बताए जा रहे हैं। इनके अलावा 15 अन्य अज्ञात आरोपियों की भी पहचान करने की कोशिश की जा रही है।