Bilaspur News: जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा बीमार

336

Bilaspur News: जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा बीमार

 

विनोद काशिव की रिपोर्ट 

 

बिलासपुर: जिले के लोफन्दी गांव में शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं और 4 की हालत गंभीर बनी हुई है। इन सभी का इलाज सिम्स में चल रहा है।

बताया जा रहा है कि गांव में चुनाव के दौरान जहरीली शराब बांटी गई, जिससे यह हादसा हुआ। यह घटना कोनी थाना क्षेत्र के लोफन्दी गांव में हुई है।

घटनाक्रम के अनुसार, बुधवार को पहले एक व्यक्ति की मौत हुई, फिर दो और लोगों की जान चली गई। इसे बीमारी समझकर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। लेकिन शुक्रवार रात अचानक चार और लोगों की मौत हो गई। जांच में पता चला कि सभी लोग महुआ शराब पी रहे थे। मरने वाले सभी लोग एक ही गांव के निवासी है जिसमे सरपंच का भाई भी है। अब तक कुल 7 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 से ज्यादा लोग बीमार हैं। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच कर रही है।