Beating on Molestation : छेड़छाड़ करने पर युवक को निर्वस्त्र कर गाँव में जुलूस निकाला 

पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से मामला दर्ज किया 

1754

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : जिले के एक गांव में छेड़छाड़ का मामला सामने आया, इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना 5 फ़रवरी को निसरपुर में घटी थी। लेकिन, इसका वीडियो अब सामने आया। निसरपुर के शिवम पाटीदार ने एक महिला से छेड़छाड़ की, इसके बाद शाम को यह महिला के घर के आसपास मंडराने लगा। इसकी सूचना महिला ने परिजनों को दी।

इसके बाद गाँव के लोगों ने इकट्ठा होकर आरोपी युवक शिवम पाटीदार को उसके घर से निकालकर जमकर पिटाई की। लोगों ने उसे निर्वस्त्र कर गाँव मे युवक का जुलूस भी निकाला। जुलूस के बाद दोनों पक्षों में समझौते को लेकर बैठक भी हुई, लेकिन बैठक में बात नहीं बनी। दोनों पक्षों में बैठक के दौरान फिर विवाद हो गया।

(यह वीडियो 21 साल से बड़े व्यक्ति के लिए है|)

फिर दोनों पक्ष पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुँचे, तब जाकर मामला सामने आया। इस पूरे मामले में दोनों पक्षों द्वारा निसरपुर पुलिस चौकी में शिकायत की गई। इस पर निसरपुर पुलिस ने दोनों पक्षों की और से क्रास कायमी कर ली। अब वह आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

 

एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि छेड़छाड़ की इस घटना के मामले में पुलिस ने पक्षों की और से प्रकरण दर्ज कर लिया। पुलिस ने छेड़छाड़ करने वाले आरोपी शिवम पाटीदार को हिरासत में ले लिया। साथ ही युवक से मारपीट करने वाले सात लोगों को पकड़ने के भी प्रयास जारी हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।