
Beating on Suspicion of Love Jihad : संघ कार्यालय के नजदीक मुंबई से आए कव्वाल की ‘लव जिहाद’ की शंका में पिटाई!
Indore : शहर के सदर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत रामबाग कॉलोनी स्थित विनेंद्र अपार्टमेंट में शनिवार रात करीब 9 बजे जबरदस्त हंगामा हुआ। बजरंग दल और गुजराती दर्जी समाज के लोगों ने एक फ्लैट में दबिश देकर एक मुस्लिम युवक को अविवाहित हिंदू महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। युवक की पहचान मुंबई निवासी नौशाद अली खान ‘कव्वाल’ के रूप में हुई, जो कथित रूप से बड़े कव्वाली प्रोग्राम का आयोजक है।
जानकारी के अनुसार, बजरंग दल के तन्नू शर्मा को गुप्त सूचना मिली थी, कि रामबाग स्थित फ्लैट में रह रही 35 वर्षीय अविवाहित महिला के पास अक्सर एक मुस्लिम युवक का आना-जाना लगा रहता है। महिला गुजराती दर्जी समाज से संबंधित है। सूचना मिलते ही शर्मा ने दर्जी समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों से चर्चा की। समाज के लोगों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत हस्तक्षेप करने का निर्णय लिया।

युवक आपत्तिजनक हालत में पकड़ा
बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ लड़की के बुआ के बेटे ने रात करीब 9 बजे फ्लैट पर पहुंचकर दरवाजा खटखटाया। जब दरवाजा खोला गया, तो नौशाद अली खान आपत्तिजनक स्थिति में पाया। यह दृश्य देखकर समाज के लोगों और बजरंग दल कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। मौके पर ही नौशाद की जमकर पिटाई की गई और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।घटना की सूचना मिलते ही गुजराती दर्जी समाज के अध्यक्ष मोहनलाल चौहान समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग और बजरंग दल कार्यकर्ता सदर बाजार थाने पर इकट्ठा हो गए।
थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई। लेकिन, समाज की और से एक शिकायती आवेदन दिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ के बाद पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
नौशाद पर शक, लव जिहाद और जासूसी की आशंका
स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि यह केवल प्रेम-प्रसंग का मामला नहीं, बल्कि ‘लव जिहाद’ या इससे भी गंभीर साजिश हो सकती है। यह बात इस वजह से और अधिक गंभीर हो गई, क्योंकि जिस अपार्टमेंट में युवक को पकड़ा गया, वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यालय के बेहद करीब स्थित है।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाया है कि एक मुस्लिम युवक, जो मुंबई से आता है और कव्वाली कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी पहुंच बनाता है, वह इंदौर में एक हिंदू महिला से निकट संबंध बनाकर क्या किसी सुनियोजित षड्यंत्र को अंजाम देने की कोशिश कर रहा था? क्या यह संघ कार्यालय पर निगरानी रखने का माध्यम था? ये सवाल अब पुलिस और खुफिया एजेंसियों के लिए गंभीर जांच का मामला बन गए।
यह कोई प्रेम-प्रसंग नहीं, लव जिहाद
विश्व हिन्दू परिषद के समरसता संयोजक तन्नू शर्मा ने कहा कि यह कोई प्रेम-प्रसंग नहीं बल्कि धर्म विशेष द्वारा रची जा रही सुनियोजित साजिश है। इंदौर मालवा प्रांत के संघ कार्यालय के समीप एक जिहादी खुले आम हिन्दू लड़की को लव जिहाद में फंसाकर उसके साथ नाजायज संबंध बनाकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा है। हम हिंदू बहनों को बहला-फुसलाकर फंसाने और धर्मांतरण की साजिश को किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देंगे। पुलिस को तुरंत कठोर कार्रवाई करनी चाहिए ओर उसकी तह तक जाना चाहिए।
गुजराती दर्जी समाज भी नाराज
गुजराती दर्जी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस घटना को लेकर भारी रोष जताया। उन्होंने कहा समाज के अन्य वरिष्ठ सदस्य भी इस बात से नाराज हैं कि समाज की युवती द्वारा एक बाहरी, वह भी अल्पसंख्यक मुस्लिम युवक से संबंध रखना न केवल अपमानजनक है, बल्कि यह समाज की संस्कृति के लिए भी खतरा है। हम हमारी समाज की बच्ची को लव जिहाद का शिकार नहीं बनने देगे इसके लिए हमें सड़को पर आना होगा तो भी हम आएंगे।





