Became Administrator : कमिश्नर दीपक सिंह ने इंदौर दुग्ध संघ के प्रशासक का भी चार्ज लिया!
मांगलिया के 30 मीट्रिक टन क्षमता के दुग्ध पाउडर संयंत्र का निरीक्षण किया!
Indore : संभाग के कमिश्नर दीपक सिंह ने आज इंदौर सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित इंदौर के प्राधिकृत अधिकारी (प्रशासक) का पदभार ग्रहण किया। उन्होंने मांगलिया स्थित नवनिर्मित 30 मीट्रिक टन क्षमता के दुग्ध पाउडर संयंत्र का निरीक्षण किया और अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने दुग्ध समितियों से पशुपालकों को जोड़ने, सांची उत्पादों का प्रसार बढ़ाने सहित ई-कार्यालय प्रणाली लागू करने सहित कई अन्य निर्देश दिए।
कमिश्नर ने दुग्ध संघ के अधिकारियों की बैठक में ई-कार्यालय प्रणाली लागू करने, दुग्ध उत्पादक सदस्यों को सीधे बैंक के माध्यम से प्रतिदिन प्रदाय दूध की राशि का भुगतान करने की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने बेहतर मॉनिटरिंग के लिए मोबाइल एप तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने दुग्ध संघ स्तर पर संधारित रिकार्ड्स की स्कैनिंग कराए जाकर उन्हें सुरक्षित संधारित करने के निर्देश भी दिए।
दीपक सिंह ने बाजार में दूध एवं दुग्ध पदार्थ के नवीन ब्राण्ड से प्रतिस्पर्धा करने के लिए सुदृढ़ कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने संभाग के विभिन्न जिलों में दुग्ध संकलन बढ़ाने और शासकीय योजनाओं के तहत दुधारू पशुओं को पालने के लिए कृषकों को प्रोत्साहित करने, दुग्ध संघ से जुड़े दुग्ध उत्पादक सदस्यों का सर्वे और फीडबेक लेने, इंदौर दुग्ध संघ को सशक्त बनाने के लिए बेहतर कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने संघ की वित्तीय स्थिति, अधिकारी-कर्मचारियों, दुग्ध समितियों की जानकारी लेते हुए दुग्ध संग्रहण एवं भुगतान संबंधी व्यवस्था की समीक्षा की। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित करने की बात भी कहीं। संभाग में जिलेवार सांची दुग्ध संघ की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक पशुपालकों को संघ के माध्यम से जोड़ने के निर्देश दिए।
उन्होंने सुदाना प्लांट की प्रगति की समीक्षा करते हुए संभाग में अन्य स्थानों पर नवीन प्लांट विकसित करने संबंधित संभावनाओं के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सांची दूध और तैयार किए जा रहे दुग्ध उत्पादों की जानकारी ली। इस अवसर पर कमिश्नर ने सांची प्लॉट परिसर में पौधरोपण किया।