Because Of The Wheel Of The Mini Truck: इस वीडियो में तेज रफ्तार से जा रही एक कार को अचानक से हवा में उछलते हुए देखा जा सकता है.जानिये क्या है मामला

1075
Because Of The Wheel Of The Mini Truck

Because Of The Wheel Of The Mini Truck: इस वीडियो में तेज रफ्तार से जा रही एक कार को अचानक से हवा में उछलते हुए देखा जा सकता है

एक वीडियो  सोशल मीडिया में देखने में आया है . जिसमें तेज रफ्तार से जा रही एक कार को अचानक से हवा में उछलते हुए देखा जा सकता है.

इस वीडियो को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे, क्योंकि ये कार उसके बगल से गुजर रहे तेज रफ्तार मिनी ट्रक के पहिए की वजह से हवा में उछलकर पलट गई. ये वीडियो अमेरिका के लॉस एंजेलिस का बताया जा रहा है.

Bar Girls के साथ डांस कर रहे पति को पत्नी ने जम कर लताड़ा ,सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ लीक 

ये वीडियो पिछले महीने यानी मार्च में लॉस एंजेलिस फ्रीवे पर पर हुए हादसे का है. हालांकि अच्छी बात ये रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. इस वीडियो को ब्रिटिश अखबार द सन ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. जिसे अब तक 7 लाख 70 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके साथ ही इस वीडियो को अब तक तमाम लाइक्स और रिट्वीट भी मिल चुके हैं.

 

High-Voltage Drama :ग्वालियर में 25 साल की एक लड़की ने बीच सड़क जमकर हंगामा किया

वीडियो में देखा जा सकता है कि लॉस एंजेलिस फ्रीवे पर तमाम वाहन तेज रफ्तार से जा रहे हैं. एक कार भी तेजी से चली जा रही है. इसी दौरान उसके पास से एक मिनी ट्रक गुजरता है. तभी मिनी ट्रक का आगे का एक पहिया निकलकर कार के आगे आ जाता है. जैसे ही पहिया कार के आगे आता है कार हवा में दस फीट उछल जाती है और उसके बाद जमीन पर आकर पलटा लेती है और उसके बाद सीधी हो जाती है. वहीं मिनी ट्रक काफी आगे जाकर डिवाइडर के पास रुक जाता है.

Be Careful In Case Of Children: डांटने से पहले रुकिए स्थिति बिगड़ भी सकती है