Be Careful In Case Of Children: डांटने से पहले रुकिए स्थिति बिगड़ भी सकती है

पिता ने मोबाइल फोन छीना, तो 17वें फ्लोर से कूदा लड़का ! वायरल हुआ Video

2901

Be Careful In Case Of Children: डांटने से पहले रुकिए स्थिति बिगड़ भी सकती है

वर्तमान समय में गेम खेलने से लेकर पढ़ाई करने के लिए बच्चे अक्सर फोन की तरफ भागते हैं. वहीं बच्चों को फोन से दूर रखने के लिए पेरेंट्स भी तमाम तरीके आजमाते हैं. आखिर में माता-पिता भी बच्चों की जिद के आगे हार मान जाते हैं.अगर आपका बच्चा भी कुछ इसी तरह मोबाईल का आदि हो गया है तो हो जाएँ सावधान एक दम डांटने या मोबाइल ले लेने से बच्चा आक्रोशित हो सकता है ,इसलिए पहले स्वयं मोबाइल छोडिये माहोल बनाइये तभी बच्चे को रोकिये —एक दम से किया काम बच्चे समझाने में गलती कर बैठते है .

तमाम बच्‍चे आजकल इतने जिद्दी हो गए हैं कि वे अपनी बात मनवाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. कई बार उनकी जान पर भी बन आती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. पापा ने फोन और आईपैड छीना तो बच्‍चे को इतना गुस्‍सा आ गया कि वह 17वें माले से कूदने लगा. फ‍िर अचानक हाथ छूटा गया…

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके पैरों तले जमने खिसक जाएगी. दरअसल, एक बच्चे से पिता ने मोबाइल छीन लिया, तो वह इतना गुस्सा हो गया कि वह 17वें फ्लोर से कूदने लगा और परिजनों को ख़ुदकुशी की धमकी देने लगा.फोन की लत का शिकार होने वाले ज्यादातर बच्चे मोबाइल के नुकसानों से अंजान रहते हैं. ऐसे में बच्चों को हद से ज्यादा फोन इस्तेमाल करने के साइड इफेक्ट्स बताएं.

इस दौरान अचानक ही उसका हाथ छूट गया और जो हुआ उसे देखकर हर किसी के सांसें अटक गईं.

 

 

रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला सिंगापुर का बताया है. घटना कुछ दिनों पहले की है. बताया जा रहा है कि पिता ने बच्चे को फटकार लगाते हुए उससे मोबाइल और आईपैड छीन लिया था. जिससे बच्चा इतना खफा हो गया कि वह मंजिल से 17वें फ्लोर से कूदने की धमकी देने लगा. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में नज़र आ रहा है कि लड़का खिड़की से बाहर लटक रहा है. ऐसा लग रहा है कि अब वह कूदने वाला है. बच्चा अपने माता-पिता को धमकी देता है कि यदि उन्होंने उसका मोबाइल और आईपैड नहीं लौटाया तो वह कूद जाएगा.

Snake Attacked The Bird: फिर देखिये नन्ही चिड़िया ने क्या किया ? 

परिजनों ने इसकी जानकारी फ़ौरन पुलिस को दो दी. सूचना मिलते ही पुलिस फायर सर्विस लेकर घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने ईमारत के नीचे कुशन लगा दिया. जैसे ही कुशन लगाया, लड़के का हाथ छूट गया और वो 17वीं मंजिल से नीचे आ गिरा. गनीमत ये रही है कि वक़्त रहते पुलिस ने बच्चे को बचाने के लिए नीचे जाल बिछा दिया. जिससे उसकी जान बच गई.

Internet’s Cutest Video Surfaced :मां और बच्चे का रिश्ता सबसे स्पेशल होता है