Bengal Flyover Inaugurate : CM ने 29 करोड़ के फ्लाईओवर का लोकार्पण किया
Indore : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शाम बंगाली चौराहे पर बने 29 करोड़ रूपए की लागत से बने 6 लेन फ्लायओवर ब्रिज का लोकार्पण किया।
ओवरब्रिज के शुरू होने से शहर के पूर्वी क्षेत्र के यातायात में सुधार होगा और रिंग रोड का यातायात सुगम होगा।
रिंग रोड़ के बंगाली चौराहे पर बने इस फ्लायओवर की लागत 29 करोड़ से ज्यादा है। क्योंकि यह 6 लेन ब्रिज है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इसके बाद रिंग रोड पर खजराना और मूसाखेड़ी में भी शीघ्र ही फ्लायओवर बनाया जाएगा। CM ने कहा कि बिचौली रोड़ पर भी नया फ्लाय ओवर ब्रिज बनाया जाएगा।
शहर के रिंग रोड़ पर बंगाली चौराहे पर फ्लायओवर के निर्माण के लिए NBD योजना के अन्तर्गत 28.86 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति गत 12 अप्रैल 2018 को प्राप्त हुई। निर्माण के लिए एजेंसी मेसर्स कार्तिक इंटरप्राइजेस को 23 अगस्त 2018 को कार्य आदेश दिया गया था। इस 6 लेन फ्लायओवर ब्रिज की लंबाई 560 मीटर है। आने एवं जाने के लिए अलग-अलग लेन प्रत्येक 13.5 मीटर चौड़ाई में निर्मित की गई हैं।
बंगाली चौराहा शहर के व्यस्तम चौराहा होने से आमजन को आने-जाने में ट्राफिक जाम होने के कारण काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता था। इस चौराहे पर फ्लायओवर के बनने से पलासिया से खजराना की ओर व खजराना से पलासिया की और का यातायात बिना किसी रुकावट के सुगम होगा। साथ ही कनाड़िया व पलासिया की और आने-जाने वाले यातायात कम समय में चौराहे से आ जा सकेगा। इस प्रकार बंगाली चौराहे के व्यस्तम यातायात को सुचारू एवं सुगम होने में नागरिकों को यातायात में सहायक होगा।